Chhindwara News : रेमंड की इकाईयों में सुरेंद्र तिवारी को मिला सर्वश्रेष्ठ निदेशक का अवार्ड

मुंबई में किया गया सम्मानित

Chhindwara News : सौंसर। रेमंड लिमिटेड के 100 वर्ष होने तथा बोरगांव इकाई के वर्क्स डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी ,

को रेमंड लिमिटेड ग्रुप के इकाइयों मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निदेशक से रेमंड लिमिटेड मुंबई में सम्मानित किया गया।

बोरगांव के सर्वश्रेष्ठ इकाई रेमंड लिमिटेड के वर्क्स डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी को बोरगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सभागृह बोरगांव में ,

एक कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिंद्र पटेल द्वारा फूल माला और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी एचएल कब्रा, संजय राठी, नितिन मोहित, जयंत जोशी, हर्षल ताजने, केके जोशी,

लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी आरएन द्रविड़, वामन ठोमरे, इकाइयों के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही सर्व सम्मति से बोरगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की नई कार्यकारी समिति का गठन किया गया।

बोरगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की नई कमेटी में पूर्व अध्यक्ष ज्योतिंद्र पटेल, अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी (रेमंड लि.), उपाध्यक्ष संजय राठी (राठी गिनिंग),

उपाध्यक्ष एलटी अलेक्जेंडर (पीबीएम पोटिटेक्स लि.), सचिव हर्षल ताजने (ऑर्गोसिंथ केमिकल्स प्रा.लि.), सहायक सचिव शैलेश द्रविड़ (प्रीमियर सैंथोकेमिकल इंडस्ट्रीज),

कोषाध्यक्ष नितिन मोहिते (एबीडी डिस्टिलरी प्रा.लि.), एग्जीक्यूटिव कमिटी में मोहन ताजने (आयुष ऐश ब्रिक्स), भूषण चौबे (एसएएस पॉलीमर प्रा. लि.),

शेखर तिवारी (गुलशन पोलियोलस लि.), जिग्नेश भोरा (उन्नति फूड), अनिल तुरकर (जेडीएस ट्रांसफार्मर्स इंडस्ट्रीज प्र. लि.), सहसचिव चंचल कुमार चटर्जी (विदर्भा एलाय कंडक्टर्स) को शामिल किया गया है।

Read More…Pandhurna News : कत्लखाने ले जाए जा रहे 21 मवेशियों की बचाई जान

Read More…Chhindwara News : पटवारी ने राजस्व के रिकार्ड में मर्जी से कर दिया परिवर्तन!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *