परासिया के रूपराज अग्रवाल मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। परासिया के बहुचर्चित जमीनी विवाद (रूपराज अग्रवाल) मामले में आखिरकार परासिया एसडीएम और तहसीलदार ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए।
इसके साथ ही तहसीलदार ने सीमांकन भी खारिज कर दिया।
इस मामले में पटवारी के भी बयान दर्ज किए गए थे।
रूपराज अग्रवाल के अधिवक्ता श्याम साहू ने बताया कि पटवारी के बयान के बाद तहसीलदार ने माना कि जमीन का नक्शा त्रुटिपूर्ण है।
उन्होंने ये भी बताया कि मोनू सेंगर शोभा सेंगर व सिब्तेन रजा द्वारा जो सीमांकन कराया गया था एवं कब्जा किया गया था उसको खारिज करते हुए जमीन को मूल स्थिति में यथावत रखा गया है।
पटवारी के बयान से स्पष्ट हुआ कि मोनू सेंगर व सिब्तेन रजा द्वारा रूपराज अग्रवाल की जमीन में कब्जा किया जा रहा था।
इसमें कुछ दिनों पहले राजस्व एवं खनिज विभाग ने एक पोकलेन मशीन की जब्ती बनाई थी।
रूपराज ने नहीं कराया सीमांकन
इस पूरे प्रकरण में यह कहीं भी साबित नहीं हुआ कि रूपराज अग्रवाल ने सीमांकन कराया है।
सीमांकन अनावेदकों ने ही कराया है जिसकी सूचना रूपराज अग्रवाल को नहीं दी गई।
इसका अर्थ यह है कि ‘मर्जी’ से सीमांकन कर अनावेदक रूपराज अग्रवाल की जमीन पर कब्जा कर रहे थे।
इस मामले में रूपराज अग्रवाल के पास सभी प्रमाणित दस्तावेज भी मौजूद हैं।
पढि़ए तहसीलदार का आदेश…
Read More…Chhindwara News : पटवारी ने राजस्व के रिकार्ड में मर्जी से कर दिया परिवर्तन!
Read More…Chhindwara News : भाजपा महामंत्री परमजीत सिंह विज फिर विवादों में!