Chhindwara News : …कबर ‘ईटा’ ने खोखली कर दी पहाड़ी!

परासिया में चल रहा बड़ा खेल

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कोयलांचल में ‘काले हीरे’ की लूट का खेल लगातार जारी है।

इसमें एक नाम और उभर कर सामने आया है।

यह नाम है …कबर ‘ईटा’ का।

दरअसल …कबर ‘ईटा’ का रावनवाड़ा मार्ग पर बड़े पैमाने पर ईंट बनाने का काम है।

स्वाभाविक है कि यहां कोयले की खपत भी बड़े पैमाने पर ही होगी।

जहां …कबर ‘ईटा’ के भट्टे हैं उस क्षेत्र में महज कुछ फिट जमीन खोदने पर ही कोयला निकल आता है।

उसके भट्टों के पास एक पहाड़ी है।

इस पहाड़ी से कुछ युवकों से …कबर ‘ईटा’ अवैध रूप से कोयला खुदवाने का काम करवाता है।

सूत्रों के अनुसार हालात ये हैं कि पहाड़ी अंदर से खोखली हो चुकी है।

कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा यहां हमेशा बना रहता है।

लंबे समय से चल रहे …कबर ‘ईटा’ के इस गोरखधंधे को लेकर न तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर है न ही किसी जिम्मेदार का।

कांग्रेस का सपोर्ट!

सूत्र बताते हैं कि इस गोरखधंधे में …कबर ‘ईटा’ को एक स्थानीय कांग्रेस नेता का सपोर्ट है।

अब ये बात समझ से परे है कि भाजपा के शासनकाल में कांग्रेस नेता के सपोर्ट से इतना बड़ा गोरखधंधा आखिर कैसे संभव हो रहा है।

Read More…Chhindwara News : भाजपा महामंत्री परमजीत सिंह विज फिर विवादों में!

Read More…Chhindwara News : तहसीलदार ने माना नक्शा त्रुटिपूर्ण, सीमांकन किया खारिज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *