सहकारिता डीआर और सहकारी बैंक के जीएम को पड़ी फटकार
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयन सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश भोपाल मनोज सरेयाम ने सहकारिता के डीआर जीएस डेहरिया और सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अभय कुमार जैन को जमकर फटकार लगाई है।
उन्होने दोनों ही अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि 31 मई तक काम की प्रगति दिखाई नहीं दी तो कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं।
Read More… Commission Game : पार्षद ने खोदी सड़क तो ठेकेदार ने पूरा मामला ही ‘खोल’ दिया!
मामला सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सहकारिता के मुखिया मनोज सरेयाम हाल ही में पड़ोसी जिले बैतूल में समितियों के निरीक्षण के लिए आए थे।
वहां से वे छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव और घाना समितियों के निरीक्षण के लिए पहुंच गए।
इस दौरान डीआर जीएस डेहरिया और सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अभय कुमार जैन भी उनके समक्ष हाजिर हो गए।
नवेगांव और घाना की सहकारी समितियों में कंप्यूटराइजेशन कार्य की धीमी और बेहद खराब गति देखकर भारी नाराज हो गए।
उन्होने जिले के दोनों ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
उन्होने स्पष्ट कहा कि 31 मई तक यदि कार्य में प्रगति दिखाई नहीं देती है तो वे जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Read More… Chhindwara News : कांग्रेस विधायक के जिस मॉल पर नोटिस किया था चस्पा उसकी फाइल नपा से गायब!
नाराज इतने कि नाश्ता भी नहीं किया
नवेगांव और घाना समितियों में कार्य बेहद खराब स्थिति देखकर आयुक्त मनोज सरेयाम इतने नाराज हुए कि उन्होने अधिकारियों द्वारा मंगाया गया नाश्ता तक नहीं किया।
यहां तक कि गुस्से में वे बिना पानी पिए ही वहां से निकल गए।
One thought on “Chhindwara News : ’31 मई तक काम हो जाए नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार’”