पढि़ए कौन हैं के. विजय कुमार और किन पदों पर काम कर चुके हैं
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू को पाकिस्तान के कंट्री कोड से फोन करने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया उसके व्हाट्स अप डीपी में एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर की तस्वीर लगी है।
ये कोई साधारण अफसर नहीं हैं।
इनका नाम के. विजय कुमार है और देश के कद्दावर पुलिस अफसरों में इनकी गिनती होती है।
के. विजय कुमार तमिलनाडु के विशेष कार्य बल के प्रमुख रह चुके हैं।
वे 2004 के ऑपरेशन कोकून के दौरान वीरप्पन के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में शामिल थे।
इसी ऑपरेशन में वीरप्पन की मौत हुई थी।
के. विजय कुमार वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों के लिए गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुके हैं।
उन्होंने गृह, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, युवा सेवा और खेल, आतिथ्य और प्रोटोकॉल, नागरिक उड्डयन, संपदा और सूचना विभागों के साथ जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के रूप में कार्य किया।
इससे साफ जाहिर है कि कॉल कर धमकी देने वाला या ऐसे लोग भारत के पुलिस अधिकारियों की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह है मामला
भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली थी।
यह धमकी उन्हें पाकिस्तान के कंट्री कोड से आए एक व्हाट्सएप कॉल से उन्हें दी गई।
बताया जाता है कि सोमवार दोपहर 3.30 बजे अज्ञात शख्स ने वॉट्सएप कॉल किया।
कॉलर ने सांसद को अपशब्द कहे। कहा कि बाहर निकलना भूल जाओ।
मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इस मामले में सांसद के करीबी और भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने कोतवाली थाने में जाकर लिखित शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि वॉट्सऐप कॉलिंग पर +92 कोड से 3471933240 नंबर से फोन आया।
+92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है।
सामने वाले ने सीधे तौर पर जान से मारने की बात कही है।
बता दें कि सांसद एक दिन पहले ही केदारनाथ की यात्रा से लौटे हैं।
‘तुम ज्यादा बाहर निकलते हो’
अरविंद राजपूत ने बताया कि दोपहर करीब 3.30 बजे सांसद का मोबाइल मेरे हाथ में ही था।
वे मेरे साथ में ही थे। उसी दौरान +92 से शुरू होने वाले नंबर से एक कॉल आया।
देखने में लगा कि यह नंबर विदेश का है।
मैंने लाउड स्पीकर पर डालकर सांसद को मोबाइल दिया।
उन्होंने जैसे ही कहा कि मैं सांसद विवेक बंटी साहू बोल रहा हूं, तो सामने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया और कहा कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।
इसके बाद सांसद ने कोई रिप्लाई नहीं दिया।
कोतवाली टीआई उमेश गोल्हनी ने कहा कि सांसद के मोबाइल पर वाट्सऐप पर +92 जो सीरिज पाकिस्तान की है, से फोन आया।
उनसे कहा गया कि तुम और तुम्हारे बॉस ज्यादा बाहर निकलते हो।
बाहर निकलना भूल जाओ।
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Read More…Chhindwara News : प्रभुनारायण नेमा राष्ट्रीय प्रचार सचिव निर्वाचित
Read More…Chhindwara News : 3 लाख की दिल्ली मेड शराब जब्त, 21 किलो गांजे के साथ आरोपी भी पकड़ा