Chhindwara News : किराये पर लेकर गए ट्रेक्टर और बेच दिए

पुलिस ने 10 ठगों को किया गिरफ्तार 13 ट्रैक्टर ट्राली बरामद

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव और लावाघोघरी पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो किराए पर लिए गए ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेच रहा था।

पुलिस ने इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13 ट्रैक्टर इंजन और ट्रॉलियां जब्त की हैं जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है।

गिरोह के सदस्य ट्रैक्टर मालिकों से किराए पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेते थे और फिर उन्हें अपने पास रखकर किराया नहीं देते थे।

इसके बाद वे इन वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके अन्य लोगों को बेच देते थे।

पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह ने अब तक कितने वाहन बेचे हैं और उनसे कितने लोगों से ठगी की है।

कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जुन्नारदेव के नंदलाल बारसिया, मिथुन आम्रवंशी, सुनील धुर्वे, कुलदीप जारसिया,

रासलाल नागवंशी, प्रमोद राय, हेमंत हनवेती, सूरज सिंह राजभोपा, भूलन यदुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी मानिया खापा,

जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी परासिया, संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा,

मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश मालवी निवासी जुन्नारदेव के द्वारा उनके ट्रैक्टर एग्रीमेंट कराकर किराए पर लिए थे जिन्हें उनके द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है।

इसके बाद लावाघोघरी पुलिस ने आरोपियों को राउंड अप कर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वाहन मालिकों से उनके ट्रेक्टर व,

ट्राली का स्टाम्प पेपर के माध्यम से किराये का आपसी अनुबंध कराकर उक्त ट्रेक्टर ट्रालियों का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करके अमरावती, नागपुर (महाराष्ट्र) व आसपास के अन्य क्षेत्रों में विक्रय किया गया है।

मामले में गहनता से विवेचना कर ट्रेक्टर ट्राली वाहन का पता तलाश कर थाना जुन्नारदेव एवं लावाघोघरी पुलिस द्वारा 8 ट्रेक्टर इंजन एवं 5 ट्रालियां कीमती करीब 70 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।

मामलो में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि इन बदमाशों ने इन्दौर जिले के थाना लसोडिया में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी वार्ड 1 स्कूल के पास मानिया खापा थाना देहात जिला छिंदवाड़ा,

जितेन्द्र उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी वार्ड 10 परासिया जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार कर इन्दौर जेल में दाखिल किया गया है।

एक आरोपी संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा अभी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Read More…Pandhurna News : मिस्ट्री : नागपुर में 4 लोगों सहित गबन का आरोपी फंदे पर लटका मिला

Read More…Chhindwara News : अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *