पुलिस ने डायवर्ट किए रूट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। दुर्गोत्सव और दशहरा पर्व के मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाने कुछ अस्थाई परिवर्तन किए हैं।
बार-बार सड़कों पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए कुछ रूट डावर्ट किए गए हैं।

मेले के दौरान श्रद्धालु पैदल और दुपहिया-चौपहिया वाहनों से शहर में विराजी दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के लिए निकलेंगे।
इस दौरान यातायात की सुगम और सुरक्षित व्यवस्था बनाने यातायात विभाग द्वारा यातायात डायवर्सन की व्यवस्था बनाई गई है।
11 से 13 अक्टूबर तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था
सहस्त्रबाहू चौक से पंकज प्लाजा मार्ग पर कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग रहेगी।

श्रीनाथ स्कूल मैदान में कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
चर्च कंपाउंड में भी दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
ये है डायवर्सन
ईएलसी तिराहा से सत्कार तिराहा और एमएलबी स्कूल आने वाले मार्ग से वाहन की आवाजाही रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान ईएलसी से पोला ग्राउंड मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा।
जेल तिराहा से चौपहिया वाहनों को सत्कार तिराहा के लिए डायवर्ट किया गया है।

यहां से पोला ग्राउंड के लिए आने वाले चौपहिया वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
राजपाल चौक से पोला ग्राउंड आने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
यहां से चौपहिया वाहन बरारीपुरा-चित्रकूट काम्प्लेक्स नागपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
Read More…Chhindwara News : अवैध कालोनी : एक पड़ताल क्या शुरू की, आने लगे रोहना से फोन!
Read More…Chhindwara News : बेकाबू ट्रक: 5 बाईक को रौंदता हुआ कार से टकराया, एक की मौत