प्रदर्शनकारियों ने कराया बाजार बंद, पुलिस ने खदेड़ा
Chhindwara News : जुन्नारदेव। प्रतिमा खंडित किए जाने के मामले में पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के विरोध में सोमवार को हिंदू संगठनों ने बाजार बंद करवाया।
संगठनों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई जिसके बाद फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया।
प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शनकारी आरोपी के घर पहुंच गए और वहां बुलडोजर-बुलडोजर के नारे लगाने लगे।
प्रदर्शन में जुन्नारदेव के पूर्व विधायक और भाजपा नेता नत्थन शाह भी शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों को प्रशासन उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म करने की समझाइश दिन भर देता रहा लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे।
उन्होने आरोपी का घर घेर लिया और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे।
एक धराया, दूसरे की तलाश जारी
रविवार देर रात को वार्ड क्रमांक 8 में दो युवकों ने स्थानीय मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा को रॉड से खंडित कर दिया था।
इसके बाद जुन्नारदेव में माहौल गरमा गया।
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की और एक युवक को पकड़ लिया।
दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
इसके बाद हिंदूवादी संगठन ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
पांच थानों का स्टाफ तैनात
हिंदू संगठनों के थाने का घेराव करने के बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सीमावर्ती पांच थानों के स्टाफ को जुन्नारदेव भेजा गया।

स्थिति पर नियंत्रण के लिए एएसपी अवधेश प्रताप सिंह और जुन्नारदेव के प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा ने मोर्चा संभाला।
पूर्व विधायक बोले- आरोपी पर हो सख्त कार्रवाई
इस मामले में पूर्व विधायक नत्थन शाह उईके का कहना है कि इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो इसको लेकर बंद बुलाया गया।
इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर नगर बंद रहेगा।

शहर बना छावनी
बिगड़ी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समूचे शहर में पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा।
मुख्य तौर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा साथ ही घटनास्थल वार्ड क्रमांक 8 क्षतिग्रस्त मंदिर के पास एवं आरोपी के घर के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही।
पुलिस की सतर्कता के चलते नगर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अपरिय घटना घटित नहीं हुई।
सनातनी महिला बैठी अनशन पर
सारे घटनाक्रम के बीच सनातनी महिला श्रीमती परसाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर अनशन पर बैठ गई जहां पर आरोपी के मकान पर बुलडोजर की कार्यवाही की मांग उनके द्वारा की जा रही थी।
लगभग 2 से 3 घंटे महिला श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठी रही।
टायर जलाकर किया प्रदर्शन
आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए।
आरोपी के घर को जमींदोज किए जाने की मांग लगातार की जाती रही।
भीड़ में जय जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

दोपहर लगभग 1 बजे भीड़ उग्र रूप लेने लगी।
भीड़ की उग्रता और बिगड़ते माहौल को संभालने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता सहित संगठन के लोग भी भागते नजर आए।
बल प्रयोग के बाद माहौल शांत हुआ।
एसपी कलेक्टर पहुंचे जुन्नारदेव
सोमवार शाम लगभग 5 बजे कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जुन्नारदेव थाना पहुंचे।

उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
देर शाम तक शहर की फिजा शांत हो चुकी थी किंतु फिर भी स्थिति न बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल जगह तैनात रहा।
देर शाम को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
Read More…Chhindwara News : दानपेटी में मिले नोटों से भरे लिफाफे
Read More…Chhindwara News : सुरेश अग्रवाल व्यापार रत्न से सम्मानित