Chhindwara News : वैश्य महासम्मेलन : युवा इकाई ने किया 22 यूनिट रक्तदान

संदीप बाघरेचा ने 121 वीं बार दिया खून

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता ‘नानाजी’ की

स्मृति में प्रतिवर्ष 8 फरवरी को पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन मप्र द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

तदाशय की जानकारी देते हुए युवा इकाई छिंदवाड़ा संभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने बताया कि

वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल,

युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा, प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी के मार्गदर्शन में

रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय में किया गया जिसमें 22 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान करने वालो में संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, नितिन जैन नाना, पंकज साहू, शैलेन्द्र जैन एमआर,

संदीप बाघरेचा, विवेक साहू, संयम झांझरी, अंकेश साहू, विवेकराज जैन, मनमोहन चांडक,

राजकुमार साहू, अनुभव जैन, गगन साहू, प्रवीण जैन, चंदन साहू,

आकाश गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, अजय कुमार जैन, संजय साहू,

अभिनव जैन, महेंद्र यादव, दिनेश्वर बरमैया द्वारा रक्तदान किया गया।

वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश मंत्री रमेश जाखोटिया, विकास वात्सल्य,

कुंज राठी, अजय चौरसिया पिंटू आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

युवा इकाई के तहसील अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी संदीप बाघरेचा ने 124वीं बार रक्तदान किया।

इस कारण वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने पुष्पहार से उनका स्वागत भी किया।

Read More…Chhindwara News : बड़ी माता मंदिर : 108 मटकियों में समाहित प्राकृतिक द्रव्यों से हुआ भगवती का महाअभिषेक

Read More…BJP News : दिल्ली फतह पर भाजपा ने मनाया जश्न

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *