Chhindwara News : रोड जब भी बनवाओ, अभी गड्ढे तो भरवा दो साहब!

बार-बार आवेदन-निवेदन कर लिया, अब होगा चक्काजाम

परासिया बीजी साईडिंग से शिवपुरी तक डब्ल्यूसीएल की खराब सड़क का मामला

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। महाप्रबंधक कार्यालय वेकोलि पेंच क्षेत्र परासिया बीजी साईडिंग से शिवपुरी तक डब्ल्यूसीएल की सड़क की हालत बेहद खराब है।

यहां लगभग रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

कई लोग जान गवां चुके हैं।

बार-बार आवेदन निवेदन कर लिया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

अब चक्काजाम होगा।

ये चेतावनी सोमवार को एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम हर्रई, रावनवाड़ा, दीघावानी, छिन्दा, सेठिया, शिवपुरी

के ग्रामीणों ने प्रशासन और डब्ल्यूसीएल प्रबंधन को दी।

क्षेत्रीय नेता रईस खान के नेतृत्व में इस संबंध में ज्ञापन भी ग्रामवासियों ने एसडीएम को सौंपा।

ग्रामीणों का कहना था कि साहब! रोड जब भी बनवाओ ठीक है लेकिन कम से कम गड्ढे तो भरवाए ही जा सकते हैं ताकि लोगों की जान बच सके।

इस दौरान ग्रामीणों ने मांग पूरी करने को लेकर नारे भी लगाए।

ये कहा ज्ञापन में…

एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत हर्रई, रावनवाड़ा, दीघावानी, छिन्दा, सेठिया, शिवपुरी के ग्रामवासी खराब सड़क के चलते लंबे समय से परेशान हैं।

बीजी साईडिंग परासिया से शिवपुरी तक डब्ल्यूसीएल रोड निर्माण कार्य करवाने अथवा रोड के गड्ढे भरवाने के लिये डब्ल्यूसीएल से बार-बार मांग की जा रही है

क्योंकि रोड में अधिक गडडे होने से ग्रामीणों को एवं कोल माईन्स के चलने वाले भारी वाहनों को आवागमन से अधिक परेशानी होती है।

इसमें प्रतिदिन डब्ल्यूसीएल के सैकड़ो कर्मचारी आवागमन करते हैं, पर आये दिन वाहन दुर्घटना हो रही है जिसके कारण जानमाल की हानि हो रही है।

कार्य स्वीकृति की अनुमति न होने पर ग्रामवासियों के द्वारा रावनवाड़ा में चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Read More…Chhindwara News : पहले नपा कर्मियों से टैक्स बढ़ाने मुनादी करवा दी फिर उसे बता दिया असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह!

Read More…Chhindwara News : रावनवाड़ा : कोयले का काला खेल फिर ‘चरम’ पर

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *