Chhindwara News : पहले नपा कर्मियों से टैक्स बढ़ाने मुनादी करवा दी फिर उसे बता दिया असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह!

दमुआ नगर पालिका में सीएमओ की कार्यप्रणाली के चलते बिगड़ रही व्यवस्थाएं

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। दमुआ नगर पालिका में सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

उन पर लगातार विवादों को बढ़ावा देने वाली कार्यप्रणाली के आरोप लग रहे हैं।

इससे सभापतियों और पार्षदों में असंतोष कम नहीं हो रहा है।

हाल ही में एक और मामला सामने आया है।

यह मामला कर (टैक्स) बढ़ोत्तरी से जुड़ा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका की सीएमओ पूजा बुनकर के आदेश से 04 नवंबर को नगर पालिका कर्मचारियों ने मुनादी करवाई।

इसमें कहा गया कि ‘समस्त करदाताओं से अनुरोध है कि जलकर की बकाया राशि पर 10 प्रतिशत अधिभार लागू किया जा चुका है।

दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक बकाया जलकर जमा किये जाने पर अधिभार से छुट प्राप्त करे।

माह के नियमित जलकर की राशि जमा किये जाने पर अधिभार से छूट रहेगी।

उल्लेखित दिनांक के पश्चात बकाया जलकर की राशि पर 10 प्रतिशत अधिभार की राशि शासन के निर्देशानुसार वसूल की जाएगी।

सम्पत्तिकर, जलकर जमा न किये जाने पर नल कनेक्शन विच्छेद किये जाने की कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त जवाबदारी आप स्वयं की होगी।

अत: होने वाली असुविधा से बचने के लिये समयावधि में समस्त प्रकार के बकाया कर जमा कराएं।’

इस मुनादी के बाद सभी सभापति और पार्षदों के साथ जनता में भी हड़कंप मच गया क्योंकि इस संबंध में पहले न तो कोई प्रस्ताव पास हुआ न ही किसी को सूचना दी गई, सीधे मुनादी करवा दी गई।

ये है दूसरे ऑडियो में

मुनादी के प्रथम आदेश और ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जब हड़कंप मच गया तो कुछ देर बाद दूसरा ऑडियो भी वायरल किया जाने लगा।

इसमें कहा गया है कि ‘कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नगर में अराजकता फैलाने हेतु यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि नगरपालिका द्वारा संपत्ति कर एवं जलकर में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने के उपरांत वसूली की जा रही है जो कि निराधार है।

नगर पालिका के द्वारा इस प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है न ही कोई आदेश जारी किया गया है।

अनावश्यक अफवाह में ध्यान न देकर पूर्व की तरह अपने करों का भुगतान करें।’

कर्मचारियों का कहना ‘हमें ही असामाजिक तत्व बना दिया’

इस मामले में नगर पालिका के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होने सीएमओ के आदेश का पालन किया।

घर-घर जाकर जनता को टैक्स बढ़ोत्तरी की जानकारी दी।

अब दूसरे ऑडियो के हिसाब से जनता उन्हे ही ‘अराजकता फैलाने वाला असामाजिक तत्व’ समझ रही है।

लोग उनसे सवाल कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों में भी रोष है।

इसलिए हो रहा टकराव : मानेराव

इस मामले में नगर पालिका दमुआ के सभापति रूपेश मानेराव का कहना है कि सीएमओ की इसी विवादित कार्यप्रणाली के कारण सभापति, पार्षदों और सीएमओ के बीच टकराव की स्थिति बन रही है।

उन्होने आरोप लगाया कि सीएमओ अपनी मनमानी चला रही हैं।

बिना प्रस्ताव पास किए कैसे टैक्स की राशि में बढ़ोत्तरी कर दी गई। अब जब मामला बिगडऩे लगा तो सीएमओ बैकफुट पर आ गईं और जल्दबाजी में उनके आदेश का पालन करने वाले कर्मचारियों को ही ‘अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्व’ बताते हुए ऑडियो जारी करवा दिया।

सीएमओ ने नहीं रिसीव किया फोन

इस मामले में अक्षर भास्कर ने सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर के मोबाइल फोन पर संपर्क के प्रयास किए लेकिन उन्होने फोन रिसीव नहीं किया इसलिए उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।

Read More…Chhindwara News : सीएमओ जनता को ‘खच्चरों की फौज’ कहती हैं!

Read More…Chhindwara News : फ्लाइंग स्कॉड रोकेगी बाल विवाह

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *