CM Visit : अयोध्या की तरह जामसावली लोक भी जल्द मुस्कुराएगा : सीएम

सीएम डॉ. माहन यादव ने हनुमान जी के दर्शन किए, आनंद धाम भी पहुंचे

CM Visit : पांढुर्णा। जैसा अयोध्या में भगवान राम लोक बना, जहां भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं।

वैसे ही जामसावली में हनुमान लोक भी जल्द ही मुस्कुराएगा।

हनुमान लोक के प्रथम चरण का काम मई में पूरा हो जाएगा।

उक्त बातें प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. माहन यादव ने रविवार को कहीं।

वे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जामसावली पहुंचे थे।

जहां उन्होंने निद्रा अवस्था में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन कर अभिषेक और पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री जामसावली मंदिर से पांढुर्णा के राजना स्थित आनंद धाम पहुंचे।

यहां उन्होंने संत विवेक महाराज की ओर से आयोजित नर्मदा परिक्रमा के समापन पर अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

इस दौरान सीएम ने संत विवेक महाराज के साथ बैठकर पूजा कर एक साथ भोजन किया।

सीएम का स्वागत करने सांसद विवेक बंटी साहू, पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़,

पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, पांढुर्णा भाजपा जिला महामंत्री राहुल मोहोड़,

जामसावली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के साथ पांढुर्णा-सौंसर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता,

छिंदवाड़ा से भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे।

Read More…Ramnavmi : अविस्मरणीय होगा राम जन्मोत्सव, निकलेगी पदयात्रा

Read More…One Nation One Election : एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण : कुबेर सूर्यवंशी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *