युवा भाजपा नेता को जान से मारने तीन आरोपियों ने दी सुपारी!
Contract Killing : छिंदवाड़ा। उसको मार दो, पांच लाख रुपए नगद और एक प्लॉट तुम्हें दे देंगे।
ये किसी फिल्म का डॉयलॉग नहीं बल्कि छिंदवाड़ा में दी गई एक सुपारी है।
दरअसल मामला लगभग दो-तीन दिन पुराना है।
युवा भाजपा नेता और सांसद के करीबी रवि मालवीय को जान से मारने की सुपारी दी गई है।
रवि मालवीय ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रवि मालवीय ने बताया कि उन्हें उनके परिचितों से जानकारी मिली कि दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग ने उन्हें जान से मारने के लिए न्यूटन के किसी अलाउद्दीन नामक व्यक्ति को सुपारी दी है।
तीनों आरोपियों ने रवि मालवीय को जान से मारने के एवज में पांच लाख रुपए नगद और एक प्लॉट दिए जाने का वादा किया है।
इसमें से 2 लाख रुपए नगद ‘काम’ से पहले एडवांस के तौर पर दिए जाने की पेशकश की गई है।
तकरीबन दो-तीन दिन पहले रवि मालवीय को इसकी जानकारी मिली तो उन्होने मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच की और आज 23 अगस्त को प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
Read More…Kanafoosee : सांसद की छवि पर बट्टा लगा रहा ‘खोटी नीयत’ वाला चेहरा…!
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीम रवाना की तो दुर्गेश सोनी मिल गया जबकि शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग अभी फरार बताए जाते हैं।
पुलिस टीमें दोनों आरेपियों की तलाश कर रही हैं।
व्यापारिक लेनदेन हो सकता है वजह
रवि मालवीय ने बताया कि उनकी हत्या की सुपारी दिए जाने की वजह व्यापारिक लेन देन हो सकता है।
रवि के अनुसार तीनों आरोपी प्रापर्टी खरीद-बिक्री का काम करते हैं।
Read More…Chhindwara News : मोक्षधाम में शेड बनवाने सांसद ने लिखा कलेक्टर को पत्र
रवि ने भी उनके साथ व्यापार किया है।
कई एग्रीमेंट रवि ने उनके साथ किए थे जिसके हिसाब से उन्हें दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग से तकरीबन 90 लाख रुपए लेने हैं।
रवि के अनुसार उक्त रकम देने से बचने के लिए संभवत: उनकी सुपारी दी गई है।
One thought on “Contract Killing : ‘उसे जान से मार दो, पांच लाख नगद और एक प्लॉट देंगे’”