विद्युत वितरण प्रणाली हो गई ओव्हरलोड
Electricity Consumption : छिंदवाड़ा। अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत की डिमांड अप्रत्याशित रूप से विगत वर्ष की अवधि की तुलना में इस वर्ष लगभग 65 प्रतिशत बढ़ गई है।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने जिले के उपभोक्ताओं से कहा है कि विद्युत वितरण प्रणाली ओवर लोड चल रही है।
ऐसे में कभी-कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रहा है अथवा सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिये आधे से एक घंटे की रोस्टरिंग करनी पड़ सकती है।
इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवं इंजीनियर रात-दिन काम कर रहें हैं तथा उपभोक्ताओं को 24 घंटे सातों दिन विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं।
48 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर कर्मचारी लाईन ठीक कर रहे हैं।
कार्यपालन अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस गंभीर एवं संवेदनशील समय में विद्युत कंपनी का सहयोग करें।
Read More… Chhindwara News : बोदल कछार हत्याकांड; घायल बच्चे की हालत गंभीर
फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने के लिये फोन करें।
लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे।
उपभोक्ता ओवरलोडिंग कम करने के लिये अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं।
सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग प्रात: 6 से 9 बजे के बीच करें, एसी की टेम्प्रेचर सेटिंग 24 डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें।
एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें, विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें।
मात्र सजावट या दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।
जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे।
Read More… Chhindwara News : परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर लगा ली फांसी
विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है, तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को दें व राष्ट्र हित में ऊर्जा बचाएं।
घर की दीवार, उपकरण, नल आदि में लीकेज करंट आने पर प्रशिक्षित इलेक्ट्रिशियन से तत्काल ठीक करायें।
स्वीकृत भार से अधिक लोड का उपयोग न करें, उचित क्षमता के एमसीसीबी, कट आउट का ही उपयोग करें। भार वृध्दि कराने के लिये नजदीकी विद्युत वितरण केन्द्र से संपर्क करें।
विद्युत लाईन के नीचे या समीप कोई स्थाई अस्थाई निर्माण न करें, फसल इत्यादि का संग्रहण न करें व विद्युत लाईनों से समुचित दूरी बनाये रखें।
इन नंबरों पर कॉल करें
उन्होंने बताया कि छिंदवाडा के शहरी क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्या के लिये पूर्व से ही कॉल सेंटर नंबर क्रियाशील हैं। शहरी क्षेत्र में नगर वितरण केन्द्र के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425807543 और लेण्डलाईन नंबर 07162-222131, चंदनगांव वितरण केन्द्र के लिये कॉल सेंटर नंबर 9425807540, 9425807542 तथा जिला छिंदवाडा के संपूर्ण क्षेत्र के लिये कॉल सेंटर (24&7) नंबर-1912 है।
One thought on “Electricity Consumption : 65 प्रतिशत बढ़ गई बिजली खपत”