साढ़े तीन लाख के घी के बदले दिया चैक बाउंस, आरोपी फरार
Fraud : छिंदवाड़ा। गुरुद्वारे में दान देने के नाम पर गांधी गंज के व्यापारी को एक ठग ने लगभग साढ़े तीन लाख
रुपए का चूना लगा दिया। मामला अब पुलिस के पास है। पुलिस ठग की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीगंज के व्यापारी नटवर जाखोटिया के साथ ठगी की यह वारदात हुई है।

उन्होने शिकायत में पुलिस को बताया है कि एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे में किए जाने वाले लंगर के लिए
उनसे 3 लाख 48 हजार 300 रुपए का घी खरीदा। इसके बदले उसने चैक दिया था जो बाउंस हो गया।
उन्होने जब ठग को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आने लगा और आरोपी फरार है।
ठगी की यह घटना 8 मई की बताई जाती है। हालोकि मामला 13 मई को सामने आया।
ठगी की कहानी व्यापारी की जबानी…
व्यापारी नटवर जाखोटिया ने पुलिस को बताया कि 8 मई को एक व्यक्ति सरदार की वेशभूषा में उनकी दुकान पर आया।
उसने खुद को गुरुद्वारे से जुड़ा बताते हुए कहा कि वह लंगर के लिए घी खरीदना चाहता है।
उसने 12 लीटर वाले 43 बॉक्स घी लिया। इसकी कीमत 3 लाख 48 हजार 300 रुपए हुई।
बातचीत के दौरान ठग ने दावा किया कि यह घी गुरुद्वारे में दान स्वरूप दिया जाना है और पेमेंट तत्काल वहीं से की जाएगी।
चूंकि मामला गुरुद्वारे से जुड़ा था इसलिए व्यापारी ने भरोसा कर लिया और घी गंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचा दिया।
जब व्यापारी ने पेमेंट को लेकर फोन किया तो आरोपी ने कहा कि वह शहर से बाहर है।
आरोपी ने व्यापारी को बताया कि पेमेंट का चेक गुरुद्वारे में जमा करवा दिया है।

उसने व्यापारी से कहा कि चेक गुरुद्वारे से ले लें।
जब व्यापारी ने चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया।
मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज हुई।
घी भी वापस मंगवा लिया
पीडि़त व्यापारी नटवर जाखोटिया
ने बताया कि ठग के कहने पर उन्होंने अपने एक कर्मचारी को भेजकर 43 बॉक्स घी गांधीगंज स्थित
गुरुद्वारे में डिलीवर करवा दिया। वहां से कर्मचारी ने 3.48 लाख रुपए का चेक ले लिया, जिसकी तारीख 9 मई की थी।
व्यापारी ने यह चेक 9 मई को ही बैंक में लगाया, लेकिन 10 से 12 मई तक बैंक अवकाश रहने के कारण
चैक क्लीयर नहीं हो पाया। 13 मई को जब बैंक खुला तो व्यापारी को चेक बाउंस होने की सूचना मिली।
इस पर उन्होंने आरोपी को फोन किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद आया। इसके बाद जब व्यापारी ने संबंधित
गुरुद्वारा समिति से संपर्क किया तो नई जानकारी सामने आई। गुरुद्वारा समिति के सदस्यों ने बताया कि जिस
दिन घी छोड़ा गया था, उसी दिन कुछ समय बाद आरोपी ने उन्हें कॉल कर कहा कि यह घी गलती से यहां पहुंच गया है,
इसे सिंधी गुरुद्वारे में जाना था। इसके बाद आरोपी ने एक गाड़ी भेजी और गुरुद्वारे के सेवकों ने सारा घी लौटा दिया।
मतलब चैक तो बाउंस हुआ ही, घी भी व्यापारी के हाथ से चला गया।
सीसीटीवी में हुआ कैद

आरोपी के फुटेज गुरुद्वारे के सीसीटीवी में कैद हुए हैं। आरोपी ठग जब गुरुद्वारे में 31000 का चेक देने पहुंचा था
तो उसे गुरुद्वारे के ऑफिस में बैठाया गया था जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया है
जिसके आधार पर अब पुलिस जांच कर रही है।

Read More…Occurrense : अचानक धधक उठा आलू से भरा चलता ट्रक
Read More…Game With News : कार शो रूम तोडऩे पहुंची टीम बैरंग लौटी!