अचानक फोन आया, नियम खंगाले और दे दिया 10 दिन का टाइम
Game With News : छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर वार्ड क्रमांक 45 स्थित आदर्श नगर कालोनी में निगम की बिना
अनुमति के बनाए जा रहे कार शोरूम का समाचार अक्षर भास्कर डिजिटल द्वारा 15 मई को प्रमुखता
से प्रकाशित किए जाने के बाद निगम की टीम शुक्रवार दोपहर कार्रवाई के लिए पहुंची।
उसी दौरान टीम के मुखिया के मोबाइल की घंटी बजी और अचानक नियमों की किताब खंगाली जाने लगी।
कुछ देर निर्माण का जायजा लेने के बाद नगर निगम की टीम वापस लौट गई।
बाद में पता चला कि बिना अनुमति कार शो रूम का निर्माण करने वाले सुदीप पंड्या को
निगम ने 10 दिन की मोहलत दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम के ही एक जिम्मेदार
अधिकारी ने उसे कंपाउंडिंग करवाने की सलाह दी और सुदीप पंड्या ने एक ‘दलाल’ के साथ जाकर तत्काल
कंपाउंडिंग के लिए आवेदन दे दिया। इससे पहले निगम ने दो नोटिस जारी किए तब न तो सुदीप पंड्या की
नींद खुली और न ही नोटिस की मियाद निकलने के कई दिनों बाद भी निगम की टीम ही कार्रवाई के लिए पहुंची।
Read More…Illegal Construction : तोड़ा जाएगा बिना अनुमति बनाया जा रहा कार शोरूम!
दो पेटी का खेल…!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो पेटी का खेल किया गया है। निर्माणाधीन कार शो रूम तोडऩे
की कार्रवाई की फाइल पहले दबाने के प्रयास किए गए लेकिन जब मामला बाहर आ गया तो आनन-फनन
में टीम पहुंचाई गई। कार्रवाई से बचने के तरीके और मियाद बढ़ाने के एवज में दो पेटी का चढ़ावा चढ़ाए
जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में जिस ‘दलाल’ ने विशेष भूमिका निभाई
उस पर पहले से ही शहर की एक कालोनी में मंदिर की जमीन हथियाने के आरोप लगे हैं।
बहरहाल, खबर से खेल करने में निगम के जिम्मेदार कितने ‘प्रतिभावान’ हैं यह भी एक बार फिर साबित हो गया।

Read More…Embarrassment : ‘हीरो’ बनने निकले नपा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की हो गई फजीहत!