पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दिए निर्देश
Gas Consumer News : छिंदवाड़ा। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी ऑयल कंपनियों के सभी सामान्य एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के ई केवायसी कराये जाना अनिवार्य किया गया है।
इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 नियत की गई है।
जिले में संचालित भारत पेट्रोलियम लिमिटेड, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के अंतर्गत संचालित गैस एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने गैस एजेंसी में पंजीकृत उपभोक्ताओं के अनिवार्य रूप से ईकेवायसी कराई जाये।
Read More… Chhindwara News : प्रशासन के रडार पर ठेकेदार!
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गैस एजेंसियों में उपभोक्ताओं को प्रदाय किये जाने वाले वाहनों के माध्यम से अनिवार्य रूप से लाउड स्पीकर से आम जनता व घरेलू गैस उपभोक्ताओं को ई केवायसी कराई जाने की जानकारी देने के लिये निर्देशित किया गया है।
Read More… Chhindwara News : चूहों का उत्पात : सिविल सर्जन और आरएमओ को शो कॉज नोटिस
उन्होंने जिले के अंतर्गत सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा है कि वे अपनी गैस एजेंसी में आधार संबंधित दस्तावेज सहित उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना ई केवायसी करायें।
ई केवायसी नहीं कराये जाने की स्थिति में सब्सिडी एवं अन्य लाभ से वंचित हो सकते हैं।
3 thoughts on “Gas Consumer News : गैस उपभोक्ता 30 जून से पहले करवा लें ई-केवायसी वरना हो सकते हैं ये नुकसान…”