दादाराव बोबड़े होंगे संरक्षक, निर्विरोध हुआ प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव
Hanuman Lok : छिंदवाड़ा। चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर संस्थान (हनुमान लोक) जामसांवली में शनिवार को प्रबंध कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
सर्वसम्मति से दादाराव बोबडे को न्यासी सरंक्षक एवं गोपाल शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है।
मंदिर संस्थान हॉल में हुई बैठक में प्रशासक न्यास एवं एसडीएम सिद्धार्थ पटेल ने निर्वाचन की प्रकिया पूर्ण की।
निर्वाचन प्रक्रिया में 11 सदस्यीय प्रबंध कार्यकारिणी के नामांकन प्रस्तुत किए गए।
ये बने पदाधिकारी
सरंक्षक एवं अध्यक्ष के नामों पर सहमति के बाद कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया।
इसमें उपाध्यक्ष संतोष डवरे, सचिव टीकाराम कारोकार, सह सचिव अधिवक्ता एमएन खंडाइत,
कोषाध्यक्ष संजय डवरे, सहकोषाध्यक्ष मनोहर शेलकी को बनाया गया।
ये होंगे कार्याकारिणी में
कार्यकारिणी सदस्यों में नितिन मोहगांवकर, पांडूरंग बोबडे, संदीप मोहोड़, शिशिर खंडार,
अधिवक्ता अजय धवले का चयन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के महादेव मते, पंजाबराव येलमुले, वसंत सेलकी, प्रदीप बुटे,
श्रीराम डवरे, रामराव डवरे, वसंता येलमुले, भास्कर गुडढे, भीमराव वाकोडे, राजु बाविस्टाले,
मनोज तवले, भगवंता कारोकार, निलेश जुननकर, दिलीप बत्रा,
किशोर देवपुजारी, मोहन तांजने, सुशील माहेश्वरी उपस्थित थे।
पंजीयन हो गया था निरस्त
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय जबलपुर के एक आदेश पर बीते वर्ष 13 अगस्त को कलेक्टर ने
आदेश जारी कर 1990 में मंदिर ट्रस्ट का किया गया पंजीयन निरस्त कर दिया था।
इसके पश्चात कलेक्टर न्यायालय एवं लोक पंजीयक पांढुर्णा ने चमत्कारिक
श्री हनुमान मंदिर हनुमान लोक का पंजीयन कर न्यास को अधिकृत करने के पश्चात प्रबंध कार्रकारिणी का निर्वाचन हुआ है।
Read More…Pandurna News : दो मिनट राष्ट्र के नाम; हम फाउंडेशन ने की राष्ट्र वंदना
Read More…Pandurna News : प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर 12 हजार का जुर्माना