Imlikheda PM Aawas : साहब! ठेकेदार ने सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ कर ली

इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास की सड़क निर्माण में धांधली

एपिसोड-1

Imlikheda PM Aawas : छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास कालोनी की सड़क निर्माण में भारी धांधली बरती जा रही है। यहां सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ हो गई है।

इस मामले में जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। आम जनता और निगम के पैसों की किस प्रकार बंदरबांट चल रही है इस सड़क निर्माण को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास में बनाई जा रही सीसी के नीचे अर्थवर्क में काली मिट्टी का उपयोग किया गया है।

Read More… Anandam Project : आनंदम प्रोजेक्ट इमलीखेड़ा : 1 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहीं गुणवत्ताहीन सड़कें!

इसका सीधा मतलब है कि सड़क की सर्विस ज्यादा नहीं होगी या कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

इसके अलावा जानकार बताते हैं कि इस सड़क में कोर काट कर कांक्रीट स्ट्रेंथ 30 एमपीए या 30 एन/एमएम2 आना चाहिए लेकिन इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास में बन रही सड़क की स्ट्रेंथ महज 15-20 एमपीए या एन/एमएम2 ही है, अर्थात् उसकी स्ट्रेंथ ही ठेकेदार ने ‘चोरी’ कर ली है।

इसका यह मतलब है कि ठेकेदार ने एम 30 ग्रेड का कांक्रीट न डालते हुए एम 15 या एम 20 का कांक्रीट इस्तेमाल किया है। आंकड़ों के अनुसार देखें तो एम 30 का शासकीय रेट अनुसार 6 हजार रुपए प्रति क्यूबिक मीटर है और ठेकेदार द्वारा जो एम 20 का ग्रेड डाला गया है उसकी कीमत शासकीय रेट अनुसार 4200 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर है। देखा जाए तो ठेकेदार द्वारा 1800 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर बचाया गया है। यदि ठेकेदार का 25 लाख रुपए का बिल निकला है तो तकरीबन साढ़े सात लाख रुपए की चोरी ठेकेदार ने सिर्फ सीमेंट में की है।

इस स्ट्रेंथ को कागजों में ज्यादा दिखाया गया है जिसके आधार पर तकरीबन 25 लाख रुपए अर्थात् पूरी थिकनेस का पेमेंट निगम ने ठेकेदार को कर दिया है।

Read More… Street Dogs : लगता है निगम को किसी की जान जाने का इंतजार है!

बहरहाल निगम के जिम्मेदारों को इस बात से कोई सरोकार नहीं नजर आता कि जिन लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई देकर इमलीखेड़ा के प्रधानमंत्री आवास में आशियाना खरीद है उन्हें गुणवत्ता युक्त सड़क मिले।

सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार को जिस प्रकार निगम के जिम्मेदारों ने खुली छूट दे रखी है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

इनका कहना है

मेरी जानकारी में मामला नहीं है। पूरी जानकारी लेकर और स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

– सीपी राय, कमिश्नर

नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा

Spread The News

3 thoughts on “Imlikheda PM Aawas : साहब! ठेकेदार ने सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ कर ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *