इमलीखेड़ा पीएम आवास में सड़क निर्माण में धांधली का मामला
एपिसोड-2
Imlikheda PM Aawas : छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास में बन रही सड़क के निर्माण में की जा रही धांधली की परतें लगातार खुलती जा रही हैं।
अब मामला डीएलसी का सामने आया है। जानकार बताते हैं कि सड़क बनाते समय कम से कम 10 सेंटीमीटर डीएलसी डाली जानी चाहिए लेकिन इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास की सड़क में महज 5 और 8 सेंटीमीटर डीएलसी ही डाली गई है।
मतलब यहां भी सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने 2-5 सेंटीमीटर डीएलसी की ‘चोरी’ की है।
सूत्र बताते हैं कि उक्त पूरी सड़क डस्ट से बनाई गई है। इसकी तराई भी नहीं की गई जिसका नतीजा अभी से ही नजर आने लगा है।
Read More… Imlikheda PM Aawas : साहब! ठेकेदार ने सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ कर ली
ठेकेदार की इस धांधली को नगर निगम ने भी आधे से अधिक भुगतान कर ‘पुरस्कृत’ कर दिया है।
गौरतलब है कि इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास पहले से ही कई कारणों के चलते चर्चाओं में है उस पर सड़क निर्माण में की जा रही धांधली से विवादों को और हवा मिलने लगी है।
शिवाय कंस्ट्रक्शन का है ठेका !
सूत्र बताते हैं कि इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास में सड़क निर्माण कर रही फर्म का नाम शिवाय कंस्ट्रक्शन है। तकरीबन सवा करोड़ रुपए से अधिक की लागत से शिवाय कंस्ट्रक्शन इस सड़क का निर्माण कर रहा है।
Read More… Forest Department Raid : अवैध सागौन की सूचना पर जांच करने पहुंचा वन विभाग का अमला
पूर्व महापौर के रिश्तेदार की फर्म !
शिवाय कंस्ट्रक्शन नगर निगम के पूर्व महापौर के रिश्तेदार की फर्म बताई जाती है। चर्चा है कि इसी वजह से नगर निगम के अफसर न तो इस फर्म के द्वारा बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता जांच रहे हैं और न ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं।
इसके अलावा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण के भुगतान की फाइलें भी धड़ा-धड़ दौड़ रही हैं।
डर काय का जब सैया भय कोतवाल