Letter To Collector : सांसद का पत्र; अवैध अहाते बंद कराए प्रशासन

कलेक्टर को लिखा- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और गरिमा भी खतरे में

Letter To Collector : छिंदवाड़ा। कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है और

लोगों को बैठाकर पिलाया जा रहा है। इससे न सिर्फ सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है,

बल्कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और गरिमा भी खतरे में पड़ रही है।

उक्त बातें छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर को प्रेषित किए गए एक पत्र में लिखी हैं।

सांसद दोनों जिलों में अवैध अहातों के संचालन को लेकर कड़े तेवर अपनाए हुए हैं।

उन्होने प्रशासन से सभी अवैध अहाते बंद कराने कहा है।

पत्र में सांसद ने लिखा है कि इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

सांसद श्री साहू ने पत्र में यह भी लिखा कि जिले के कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है

और लोगों को बैठाकर पिलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आम जनता से लगातार मिल रही शिकायतों से यह स्पष्ट है कि प्रशासनिक निगरानी की आवश्यकता है।

Read More…Memorandum : शोभायात्रा में ‘बिन बुलाए’ डीजे ने किया था माहौल बिगाडऩे का प्रयास!

Read More…Public Hearing : सीनियर सिटीजंस के लिए सिरदर्द बना ‘रायमेंस’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *