Public Hearing : सीनियर सिटीजंस के लिए सिरदर्द बना ‘रायमेंस’

सीएम हेल्पलाइन से नहीं मिली राहत, जनसुनवाई में लगाई गुहार

Public Hearing : छिंदवाड़ा। कभी सरकारी सड़क पर अतिक्रमण के लिए विवादों में रही रायमेंस बेकरी

अब एक नए कारण से चर्चाओं में है।

इस बार मामला खजरी रोड पर स्थित रायमेंस बेकरी के मधुवन कालोनी स्थित दूसरे ‘आयाम’

रायमेंस रेस्टारेंट एवं बेकरी को लेकर है।

दरअसल, मंगलवार को जनसुनवाई में मधुवन कालोनी निवासी कुछ बुजुर्ग

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के समक्ष पहुंचे।

उन्होने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि वे सभी ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं।

शिकायतकर्ता विनोद श्रीवास्तव एवं अन्य वार्डवासियों ने कलेक्टर को बताया कि

वे सभी कई वर्षों से मधुवन कालोनी में रह रहे हैं।

कुछ माह पहले कालोनी में रायमेंस रेस्टॉरेंट एंड बेकरी शुरू की गई है।

इसके बाद से उन सभी का कालोनी में रहना मुश्किल हो गया है।

बुजुर्गों ने बताया कि बेकरी में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं जिनसे दिन भर शोर होता है।

रात में भी बुजुर्ग चैन की नींद नहीं सो पाते।

बुजुर्गों का कहना था कि मधुवन कालोनी में अधिकतर सीनियर सिटीजन रहते हैं।

इनमें से कई गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। ऐसे में लगातार हो रहे ध्वनि प्रदूषण से वे और बीमार हो रहे हैं।

आरोप : फर्जी रिपोर्ट बना रहे अधिकारी

जनसुनवाई में बुजुर्गों ने कलेक्टर के समक्ष आरोप लगाए कि इस मामले की शिकायत

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से भी की गई लेकिन अधिकारी फर्जी रिपोर्ट

बनाकर रायमेंस को क्लीन चिट दे देते हैं। इसलिए अब वे कलेक्टर से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद लेकर आए हैं।

Read More…Wilfulness : कलेक्टर भी आ जाएं तो इसी रेट में दूंगा…!

Read More…Fraud : सेलिब्रिटी के साथ फोटो-वीडियो शेयर कर फंसाया, 29 लाख ठगे

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *