Loksabha Election 2024 : रोने की जगह आत्मावलोकन करे कांग्रेस : सीएम

कमलनाथ की एक्स पोस्ट पर मंच से मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। कमलनाथ की सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने मंच से जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को रोने की जगह आत्मावलोकन करना चाहिए।

पार्टी पदाधिकारियों का विश्वास जब हमसे उठने लगे तो हम दूसरे को दोष कैसे दे सकते हैं?

दरअसल, सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा था भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया-धमकाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा, महापौर, विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा जोडऩे का काम कर रही है।

राजनीति में रोने और निराशा दिखाने से अच्छा है कि आत्मावलोकन करें।

चौरई में किया रोड शो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को चौरई में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। रोड शो के बाद सीएम ने चौरई में भाजपा कार्यालय का लोकार्पण किया।

इसके बाद वे शहपुरा पहुंचे यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया।

सीएम ने यहां सभा भी ली।

जनता कांग्रेस के कारनामों का जवाब देने तैयार

शहपुरा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने तीन हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पहली बार ऐसी जॉइनिंग देख रहा हूं, जिसमें पूरा गांव कांग्रेस से भाजपा में आ गया।

सीएम ने कहा- छिंदवाड़ा की जनता इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब देने के लिए तैयार है। भाजपा छिंदवाड़ा समेत प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी।

सीएम बोले- कांग्रेस को उसके कर्म भुगतने पड़ेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चला रहे हैं, लाखों-करोड़ों का चंदा ले रहे हैं। चंदा लेने के बाद इनकम टैक्स का हिसाब नहीं देंगे।

आप कानून के ऊपर हो गए क्या ? इनकम टैक्स डिपार्मेंट नोटिस दे रहा है, पेनल्टी लग रही है। कांग्रेस को उसके कर्म भुगतना पड़ेंगे। अगर कोई गलत करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा।

आपके हाथ में सुदर्शन चक्र, चुनाव में चलाइए

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ पर आदिवासियों के अपमान का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कमलेश शाह ने क्या गलत किया? पार्टी ही तो जॉइन की। कहते हैं तुम गद्दार हो, तुम बिकाऊ हो, आप गालियां बकते हो।

सीएम ने जनता से कहा कि आप सबके हाथ में सुदर्शन चक्र है, जिनको जो बोलना है बोलने दो। 19 तारीख में आपके हाथ में सुदर्शन चक्र आएगा।

आपकी उंगली में वो ताकत आएगी और आपके कमल के फूल का बटन दबाते ही हिसाब चुकता होगा।

Read More…

Loksabha Election 2024 : अब छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर ने छोड़ा कमलनाथ का साथ

भड़के कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ; सुनिए क्या कुछ कह दिया…

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *