Loksabha Election 2024 : फर्जी वीडियो के सहारे चुनाव जीतने की जुगत में कांग्रेस ?

भाजपा ने अब तक कीं आधा दर्जन शिकायतें

Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 छिंदवाड़ा के लिए यादगार बनता जा रहा है।

इस चुनाव में वो काम भी हुए जो छिंदवाड़ा की राजनीति में पहले कभी सुनने को नहीं मिले। मसलन फर्जी वीडियो का बोलबाला।

भाजपा ने आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन अधिकारी से अब तक लगभग आधा दर्जन शिकायतें फर्जी वीडियो बनाए जाने और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किए जाने संबंधी शिकायतें की हैं।

वहीं कांग्रेस इस मामले में लगभग नगण्य है। इसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या कांग्रेस फर्जी वीडियो के सहारे चुनाव जीतने की जुगत में है?

नामचीन चैनलों के नाम का इस्तेमाल

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से जो शिकायतें की हैं उन पर गौर करें तो पता चलता है कि देश के नामचीन और राष्ट्रीय चैनलों के लोगो और क्लिप को एडिट कर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया।

इन चैनलों के स्थानीय प्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया पर कई बार खंडन भी किया।

ताजा मामला मिगलानी का

भाजपा की इन शिकायतों को उस वक्त और बल मिल गया जब पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ भी फर्जी वीडियो वायरल करवाने के आरोप में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

इसमें एक पत्रकार सचिन गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है।

पिछले दिनों कोतवाली में उक्त मामले की शिकायत करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने मिगलानी का एक वीडियो भी मीडिया को दिखाया जिसमें मिगलानी एक स्थानीय पत्रकार सुदेश नागवंशी को बंटी विवेक साहू का फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 30 लाख रुपए का ऑफर देते नजर आ रहे हैं।

इस मामले ने भी देश भर में खूब सुर्खियां बटोरीं।

कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ भी शिकायत

कांग्रेस की आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष परी परवार जो कि छिंदवाड़ा में रहती हैं, उनके खिलाफ भी भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया है कि परी परवार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक राष्ट्रीय चैनल की क्लिप को एडिट कर भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

केबीसी को भी नहीं छोड़ा

एडिटिंग से देश के विख्यात टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड को एडिटिंग करने से नहीं बख्शा गया।

अमिताभ बच्चन की आवाज में एक ऐसा सवाल इस एडिट वीडियो में पूछा गया जिसके जवाब के एक ऑप्शन में छिंदवाड़ा दिया गया।

इस क्लिप को फिर सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कार्यों के नाम पर महिमा मंडित किया गया।

पिछले दिनों कांग्रेस की एक पत्रकार वार्ता में पांढुर्णा के पूर्व कांग्रेस विधायक जतन उईके ने केबीसी के इस वीडियो को लेकर नकुलनाथ और कमलनाथ का महिमा मंडन शुरू कर दिया।

जब एक पत्रकार ने उन्हें बताया कि उक्त वीडियो एडिटेड और फर्जी है तो वे मानने को ही तैयार नहीं हुए और पत्रकार से ही भिड़ गए।

बहरहाल एडिटेड और फर्जी वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *