अजय सक्सेना बोले- अब फील्ड में दिखेगा काम, रणनीति बन रही है…
Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। कमलनाथ जी के जो कर्मचारी हैं जो कंट्रोल करते हैं राजनीति उनके कारण रोहना की रौनक में कमी आई थी।
उन्होने मेरे पिता का अपमान किया, उपेक्षित रखा, पिछले छ: वर्षों में उनके साथ जो व्यवहार हुआ उसके कारण मुझे ये कदम उठाना पड़ा, और ये कदम उठाना जरूरी हो गया था।
ये बात कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना (चुनमुन) ने एक सवाल के जवाब में कहीं। अजय सक्सेना ने अक्षर भास्कर डिजिटल से बातचीत में कहा कि ये कोई लड़ाई नहीं है, ये आत्मसम्मान और स्वाभिमान के लिए लिया हुआ एक कदम है।
इसी के चलते आज ये पूरी स्थिति निर्मित हुई है।
रिमोट से चल रही कांग्रेस..!
यह पूछे जाने पर कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस छोडऩे वाले कार्यकर्ताओं या पदाधिकारियों से क्या फीडबैक मिल रहा है, अजय सक्सेना ने कहा कि पूरी कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है।
रिमोट कंट्रोल से कांग्रेस को चलाया जा रहा है।
कमलनाथ को गुमराह किया जा रहा…
अजय सक्सेना ने कहा कि कमलनाथ जी अपने निर्णय जिन लोगों के आधार पर ले रहे हैं वो उनको गुमराह कर रहे हैं और उनको फाल्स स्टोरी बना कर लोगों मिसगाइड किया जा रहा है और पूरे निर्णय बदल दिए जाते हैं, जिसके कारण भारी असंतोष है कार्यकर्ताओं में। लोग अपने आप को ठगा हुआ और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
आखिरी दिन तक चलेगा सिलसिला…
अजय सक्सेना ने कहा कि भाजपा ज्वाइनिंग का सिलसिला आखिरी दिन तक चलेगा।
उन्हें खुशी है कि लोग आज सच्चाई का साथ देने आ रहे हैं। मोदी जी के सपने को साकार करने में हम सब अपना योगदान दे रहे हैं।
रणनीति बनना चालू है…
यह पूछे जाने पर कि दौरे कब से शुरू कर रहे हैं, अजय सक्सेना बोले कि दौरे चालू हैं, रणनीति बनना चालू है। आगे की परिस्थित आपको फील्ड में दिखाई देगी और हम सब भी आपको फील्ड में दिखाई देंगे।
लौटी रोहना की रौनक
बहरहाल रोहना स्थित पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बंगले की रौनक लौट आई है।
अब वहां एक बार फिर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा नजर आने लगा है। कई चेहरे पुराने ही हैं लेकिन अब उनके गले में डले गमछे बदल गए हैं।
दूसरी ओर नए चेहरों की संख्या भी बढ़ गई है। कुल मिलाकर रोहना इन दिनों फिर चर्चाओं में है।
Read More…
Loksabha Election 2024 : आखिर कमलनाथ का साथ छेाड़ ‘कमल दल’ में शामिल हो गए दीपक
4 thoughts on “Loksabha Election 2024 : कमलनाथ के कर्मचारियों के कारण रोहना की रौनक में आई थी कमी!”