प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
Mandideep News : मंडीदीप। शहर में बाल संरक्षण आयोग के द्वारा विगत माहो मे समस्याओ के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया था।
इनमें से अधिकांश समस्याओं का निराकरण किया गया तथा कुछ समस्याएं शेष रह गई थीं।
इसके चलते कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के निर्देशानुसार शेष रही समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद पंचायत अंतर्गत आजीविका भवन में 24 अगस्त को शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मे जनपद पंचायत सीईओ युक्ति शर्मा के द्वारा समस्याओं की सुनवाई कर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए।
इस अवसर में जनपद शिक्षा केन्द्र, महिला बाल विकास विभाग, डीआईसी मंडीदीप, मप्र डे-रा.ग्रा.आ.मि. के विकासखंड प्रबंधक जितेन्द्र चतुर्वेदी,
सहायक विकासखंड प्रबंधक सुनील कुमार जेठे, सहायक विकासखंड प्रबंधक संजय नामदेव एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक जया व्यास उपस्थित रहे।
Read More…Chhindwara News : सांसद खुद पूछ रहे समस्याएं, अधिकतर का मौके पर हल
2 thoughts on “Mandideep News : जनपद पंचायत सीईओ ने की समस्याओं पर सुनवाई”