NEET Exam : 4 हजार 521 अभ्यर्थी उपस्थित, 135 अनुपस्थित

कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 11 केंद्रों में शांतिपूर्ण रूप से हुई संपन्न

NEET Exam : छिंदवाड़ा। रविवार को आयोजित नीट परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 11 केंद्रों

पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। इस परीक्षा में कुल 4 हजार 656 परीक्षार्थी पंजीकृत थे

जिनमें से 4 हजार 521 उपस्थित रहे जबकि 135 अनुपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और सभी कक्षाओं में प्रवेश व बाहर निकलने की

प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क-अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए

सुरक्षित रूप से सम्पन्न हुई। परीक्षा समाप्ति के पश्चात केंद्र की सीसीटीवी निगरानी एवं

परीक्षक निरीक्षकों को कहीं भी अनियमितता नहीं मिली।

प्रत्येक सेंटर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

एएसपी आयुष गुप्ता ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा भी किया।

Read More…Arrangements : नीट-यूजी की परीक्षा के लिए किए विशेष इंतजाम

Read More…Rainfall : अंधड़ के साथ बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *