क्षेत्रवासियों ने कहा-बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर
Oppose : पांढुर्णा। तेली समाज संगठन के अध्यक्ष भूषण केवटे के नेतृत्व में सौ से अधिक शहरवासियों
ने तहसीलदार विनय कुमार ठाकुर को कलेक्टर अजयदेव शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सत्र 2025-26 के लिए नई शासकीय शराब दुकान का संचालन तेली समाज के
संत शिरोमणि संत जगनाड़े महाराज की स्मारक के समीप होने की जानकारी मिली है।
संत जगनाडे महाराज चौक शुक्रवार बाजार घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
शहरवासियों ने मांग की है कि शासकीय शराब दुकान यहां संचालित नहीं होना चाहिए।
वर्तमान में शराब दुकान शहर के बाहरी क्षेत्र में संचालित है। तेली समाज संगठन के अध्यक्ष भूषण केवटे और
राजू कोल्हे ने बताया कि शराब दुकान का ठेका इस वर्ष 2025-26 का हुआ है।
विगत वर्ष 2024-25 का ठेका शहर के बाहर पारिजात होटल के सामने संचालित हो रही है।
पांढुर्णा जिला बनने की उपरांत वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और
पुलिस कम्युनिकेश कार्यालय यहां स्थापित हुआ है।
यहां शराब दुकान संचलन पर तेली साहू समाज की आपत्ति है।
सांसद ने किया भूमि पूजन
तेली समाज के शिरोमणि संत जगनाड़े महाराज की स्मारक की स्थापना चौक है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा के पश्चात सांसद विवेक (बंटी) साहु द्वारा तेली समाज
के आराध्य श्री संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा स्थापना भूमि पूजन किया गया है।
कुछ ही दिनों में यहां श्री संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है।
धार्मिक स्थल से दूर होनी चाहिए शराब दुकान
तेली समाज संगठन की महिलाओ ने जिला प्रशासन से विशेष आग्रह कर म.प्र. शासन की नीति के
अनुसार धार्मिक स्थल परिसर से शासकीय शराब दुकान संचालित नहीं करने का निवेदन किया।
शासकीय शराब दुकान संत जगनाडे महाराज चौक समीप प्रारंभ नहीं की मांग जोर पकड़ रही है।
Read More…Achievement : ‘ओस’ की उपलब्धि पर ‘हर्षित’ अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई
Read More…CM Visit : अयोध्या की तरह जामसावली लोक भी जल्द मुस्कुराएगा : सीएम