Pandhurna News : मिस्ट्री : नागपुर में 4 लोगों सहित गबन का आरोपी फंदे पर लटका मिला

कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा जेल से छूटा था, पुलिस कर रही जांच

Pandhurna News : पांढुर्णा। पांढुर्णा के मातृ सेवा इंडिया लिमिटेड संस्था में हुए 17 लाख रुपए के गबन के आरोपी गणेश पचौरी उसके माता-पिता और भाई का शव नागपुर में फंदे पर लटका मिला है।

घटना बुधवार की बताई जाती है।

गणैश पचौरी नागपुर के मोवाड गांव के वार्ड 5 का निवासी था।

बताया जाता है कि आरोपी की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

मृतकों में गणेश पचौरी, उसके पिता विजय पचौरी, मां माला पचौरी और छोटा भाई दीपक पचौरी शामिल हैं।

सभी के शवों को नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार माता-पिता और भाई के हाथ बंधे मिले हैं और गणेश पचौरी के हाथ खुले थे।

पांढुर्णा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक लखन भीमते ने बताया कि पांढुर्णा में संचालित मात्र सेवा इंडिया नीति लिमिटेड के संचालक गणेश पचौरी सहित संस्था के तीन अन्य कर्मचारियों पर 17 लाख,

की धोखाधड़ी के मामले में 14 फरवरी 2024 को धारा 420 ओर 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया था।

पांढुर्णा थाने में आरोपी गणेश पचौरी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद आरोपी को छिंदवाड़ा जेल भेजा गया था।

कुछ दिन पहले उसे जमानत मिली थी।

तब से वह अपने गांव महाराष्ट्र के मोवाड में रह रहा था।

गणेश का परिवार किराए के मकान में रहता था।

बुधवार की सुबह चारों के शव फंदे पर लटके मिले हैं।

आरोपी गणेश पचौरी के पिता एक रिटायर शिक्षक थे।

मौके से पुलिस ने जांच पड़ताल की तो घर के अंदर दरवाजा बंद था।

हॉल में दीपक, बीच के हॉल में पति-पत्नी और एक रूम में गणेश छत पर लगी कड़ी से फांसी पर लटका मिला है।

नागपुर से फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पहुंची थी।

नागपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल ने बताया कि मृतक गणेश की जेब में चारों मृतकों के हस्ताक्षर वाला सुसाइड नोट मिला है।

उस नोट में पांढुर्णा में उस पर दर्ज हुए मामले और 17 लाख के गबन से आहत होना बताया गया है।

Read More…Chhindwara News : 401 ज्योति कलशों से जगमगाएगा बड़ी मां का दरबार

Read More…Chhindwara News : पेड़ से पत्ती तोड़ रहा युवक कुएं में गिरा, मौत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *