Pandhurna News : नवरात्र में चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

शांति समिति की बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने कहा

Pandhurna News : पांढुर्णा। आगामी दिनों में मनाए जाने वाले नवरात्रि त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इसमें कलेक्टर अजय देव शर्मा द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने त्यौहार के दौरान किए जाने वाले पुलिस इंतजामों और सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी दी।

उन्होने कहा कि पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी।

यदि कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े उपस्थित रहे।

इन सभी के द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिए गए।

सीईओ ललित चौधरी, सीएमओ नितिन बिजवे सहित सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में सामाजिक जनों व नागरिकों ने त्यौहारों के आयोजन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अपने सुझाव दिए।

अधिकारियों ने नवरात्रि के दौरान साफ-सफाई और लाइट व्यवस्था सुचारू रखने की बात कही।

साथ ही त्यौहारों के दौरान मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसको लेकर व्यापक कार्ययोजना बनाने के भी दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को त्यौहारों के अवसर पर जिले की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस सभी जगह गश्त करेगी।

जिला प्रशासन ने सभी समितियों और आयोजकों को त्यौहारों के सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सभी गाईड-लाईन व निर्देशों का पालन करने को कहा।

अधिकारियों से कहा गया कि त्यौहारों के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी न हो।

साथ ही त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएं।

आयोजनों के दौरान अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल पुलिस व संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचना दें।

इसके अलावा एसडीएम व संबंधित थाना प्रभारी को आयोजकों की सूची मोबाईल नंबरों सहित उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

पंडालों में सुरक्षा की दृष्टी से बिजली के तारों को सुव्यस्थित तरीके से लगाने और दुर्गा विसर्जन के दौरान निर्धारित स्थानों व नियत तिथी पर ही प्रतिमा विसर्जन करने के लिए निर्देशित किया।

समिति सदस्यों से अपील की गई कि आयोजन के अंतर्गत कार्यक्रमों व धार्मिक गतिविधियों के दौरान समन्वय बनाकर आयोजन संपन्न कराएं।

बैठक में अधिकारियों ने निर्देशित किया कि आयोजनों के दौरान बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं होगा।

साथ ही डीजे प्रतिबंधित रहेगा।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भी धीमी गति से करने के निर्देश दिए गए।

समिति सदस्यों को दिशा-निर्देश दिया गया कि दुर्गा पंडालों का निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की आम लोगों को और रहवासियों को कोई परेशानी न हो।

इसके अलावा आम रास्ता रोककर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं रहेगी।

Read More…Mandideep News : देवता भी मनुष्य बनने को तरसते हैं : मुनि निराकुल सागर

Read More…Mandideep News : औबेदुल्लागंज का नाम बदलने निकाली जागरूकता रैलीRead More…

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *