Pandhurna News : दिन में जो कांग्रेस नेता अवैध धंधों को रोकने ज्ञापन देने पहुंचा, रात में उसी के होटल में पकड़ाया जुआ!

पांढुर्णा की सेंटर पाइंट होटल में पुलिस की रेड, 32 हजार 890 रुपए मिले

Pandhurna News : पांढुर्णा। सोमवार को पांढुर्णा में एक बड़ा ही दिलचस्प और गंभीर वाकया हुआ।

यहां दिन में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधों जुआ सट्टा आदि के खिलाफ प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

जिला कांग्रेस प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में रैली निकाली और हाय-हाय के नारे लगाए।

दूसरी ओर रात में पुलिस ने पांढुर्णा के उसी कांग्रेस नेता की होटल में रेड मारी और वहां जुआ पकड़ लिया।

इस कार्रवाई में पांच आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और उनसे 32 हजार 890 रुपए जब्त किए गए हैं।

ये है पूरा मामला

पुलिस ने सोमवार रात करीब 9 बजे बस स्टैंड स्थित सेंटर पॉइंट होटल में छापा मारकर कांग्रेस नेता सहित तीन जुआरियों को पकड़ा है।

एक जुआरी फरार होने में सफल हो गया।

यह होटल पांढुर्णा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील बुधराजा का है।

उसने दोपहर में जुआ-सट्टे के खिलाफ एक रैली भी निकाली थी।

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देश पर की गई।

कांग्रेस नेता और होटल संचालक सुनील बुधराजा, गणेश वार्ड निवासी हरीश पालीवाल, गुरुदेव वार्ड के मोहन घोड़े, पंढरी वार्ड निवासी प्रभाकर वानखड़े और जलाराम वार्ड निवासी कैलाश को पकड़ा गया है।

इन पर 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

इनसे 32 हजार 890 रुपए मिले हैं।

ये रहे कार्रवाई में शामिल

इस छापामार कार्रवाई में उपनिरीक्षक आशीष भीमते, सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, अशोक हरसुले, नीलेश निहारे, संतोष पंद्राम और अखिलेश नागले की टीम शामिल रही।

ऐसी रही रैली…

पांढुर्णा में अवैध धंधों के संचालन को लेकर सोमवार की शाम को विधायक सहित कांग्रेस नेताओं ने तीन शेर चौक से आक्रोश रैली निकाली जो कलेक्टर कार्यालय पहुंची।

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार संध्या रावत को ज्ञापन सौंपकर अवैध धंधे बंद कराने की मांग की।

कांग्रेसी नेताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।

रैली में कांग्रेस के विधायक निलेश उईके, जिला प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष सुरेश झलके, ब्लॉक अध्यक्ष विश्वास काम्बे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा- जब से पांढुर्णा को बीजेपी सरकार ने नया जिला है। लेकिन, इस जिले का विकास तो हो नहीं हो रहा बल्कि अवैध धंधों की बाढ़ आ गई है।

Read More…Chhindwara News : रोड जब भी बनवाओ, अभी गड्ढे तो भरवा दो साहब!

Read More…Chhindwara News : पहले नपा कर्मियों से टैक्स बढ़ाने मुनादी करवा दी फिर उसे बता दिया असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *