Pandhurna News : नगर तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा रोकथाम विषय पर दिया उद्बोधन

Pandhurna News : पांढुर्णा। महिलाओं एवं बालको के विरुद्ध होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा रोकथाम विषय पर आयोजित किया गया।

इसमें नगर तथा ग्राम रक्षा समिति के तकरीबन 125 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर अजय देव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम एवं कोई भी समाज में अपराध पटित न हो जिसके लिए नगर,

ग्राम रक्षा समिति के एवं ग्राम में समस्त नगरिकों को जागरुक करें जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध घटित करनें वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

इसके साथ ही ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के लोगो को हर समय कंधा से कंधा मिलाया है।

एसपी सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी भवन पांढुर्णा में करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति का अभिवादन किया गया।

इसके बाद कार्यक्रम में बताया गया कि सामुदायिक पुलिसिंग का मतलब है।

अपराधों को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं।

इसके लिए ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति अपने ग्राम एवं नगर में महिलाओं, बच्चों के साथ होने वाले वाले यौन अपराधों की रोकथाम के लिए आपको अपने घर से यह अभियान की शुरुआत करना होगा।

गुड टच-बेड टच के बारे में विस्तार से बताया गया।

शिवेन्द्र सिह तोमर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पांढुर्णा द्वारा मप्र ग्राम तथा नगर रक्षा समिति विधेयक 1999 तथा भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता की नवीन धाराओं के संबंध में जानकारी दी गई।

श्रीमति कंचन विजय कुमार ईशपुनिया विचारक एवं समाजसेवी द्वारा भी संबोधित किया गया जिसमें हम बदलेंगें युग बदलेगें नगर, ग्राम रक्षा समिति के युवा सदस्यों को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सोनी द्वारा महिलाओं एवं बालको, जेंडर के विरुद्ध होने वाले हिंसा,

यौन अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के नियमों को ग्राम रक्षा समिति नगर रक्षा समिति के सदस्यों को घर व समुदाय में महिलाओं एवं बच्चों के साथ किसी भी तरह का भेद नहीं करने महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाली हिंसा,

एवं लैंगिक हिंसा का विरोध करने तथा उसकी रोकथाम हेतु तत्पर रहकर संपूर्ण भूमिका निभाने एवं को सहयोग करने की शपथ दिलाई गई।

संपूर्ण कार्यक्रम में अजय देव शर्मा जिला कलेक्टर, सुन्दर सिंह कनेश पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सोनी,

कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डीव्हीएस नागर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर, ब्रजेश कुमार भार्गव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस),

श्रीमति अनिता सिवड़े रक्षित निरीक्षक पांढुर्णा, निरीक्षक संध्या रानी सक्सेना प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, अजय मरकाम थाना प्रभारी, जितेन्द्र यादव थाना प्रभारी लोधीखेडा,

एबी मर्सकोले थाना प्रभारी सौंसर, निरी रुपलाल उड़के थाना प्रभारी मोहगांव, शिवेन्द्र सिंह तोमर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, प्र. आरक्षक हनुमान प्रजापति,

श्रीमति कंचन विजय कुमार ईशपुनिया विचारक एवं समाजसेवी, श्याम चौरसिया (संगिनी सोसाईटी फॉर बेलफेयर), प्रति बालाराव पुरुषार्थ शिक्षा समिति),

नितेश डेहरिग्रा (जनमंगल संस्थान), योगेन्द्र मोहरिया (प्रगति मल्टीडाइमेंशन सोसाइटी छिंदवाडा) एवं नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य, महिलाएं स्कूली छात्र-छात्राएं,

एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा जिसें आरक्षक अखिलेश हिगवें, द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

सायबर सेल पांढुर्णा द्वारा सायबर जागरुता चलाया गया अभियान

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर सेल पुलिस द्वारा जनता को सायबर क्राइम व महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक कर साइबर संबंधित होने वाले सभी प्रकार की ठगी,

और उनसे बचने के लिए कैसे सावधानियां बरतें, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

साइबर सेल प्रभारी द्वारा बताया गया कि यदि ठगी के शिकार हो जाए तो हम किस प्रकार पुलिस से सहायता प्राप्त करके आगे होने वाले नुकसान से बच सकते हैं,

कभी भी अपने फोन पर आए हुए ओटीपी को किसी के साथ साझा न करें, ठगी होने पर सर्वप्रथम सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक करें।

Read More…Chhindwara News : भाजपा में विवादित चेहरों को फिर बैठक की कमान!

Read More…Chhindwara News : हर्रई में कांग्रेस आज करेगी शक्ति प्रदर्शन

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *