संयुक्त प्रशासनिक दल ने की कार्रवाई
Pandurna News : पांढुर्णा। शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के जगह-जगह ढेर नजर आ रहे हैं।
इस गंदगी को खत्म करने जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा सीएमओ राजकुमार इवनाती से निरंतर फीड बैक ले रहे हैं।
कलेक्टर ने शहर को प्रतिबंधित पॉलीथिन मुक्त करने दुकानों में बिकने वाली प्रतिबंधित पॉलीथिन
जप्त कर दुकान संचालकों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।
शनिवार की दोपहर कलेक्टर अजयदेव शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार विनय ठाकुर,
सीएमओ राजकुमार इवनती और पुलिस दल की संयुक्त टीम की उपस्थिति में
शहर के जय स्तंभ चौक, गुजरी चौक, श्रीराम मार्केट और बस स्टैंड क्षेत्र में
व्यापारी से समन्वय स्थापित कर दुकानों की जांच पड़ताल कर दस दुकानों से 48 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई।
इस कार्रवाई से शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन बेचने वाले दुकान संचालक सकते में हैं।
कार्यवाही में सीएमओ राजकुमार इवनाती ने बताया कि दुकान संचालकों से
समन्वय बनाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन न बेचने की अपील की जा रही है और
शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों से 12 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
इसके साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन को नष्ट किया जा रहा है।
कार्यवाही में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष भीमते, स्वच्छता निरीक्षक संजय कड़वे स्वच्छता सफाई संरक्षक अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Read More…Nagar Palika Budget : पुलिस के साए में नगर पालिका का बजट पेश!
Read More…Chhindwara News : ऐसे कैसे बन पाएंगी सामूहिक विवाह की व्यवस्थाएं!