आम जन की सुरक्षा बढ़ाने हो रही कवायदें
Pandurna News : पांढुर्णा। जिले में अपराधों की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी
बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में जिले के सभी
थाना क्षेत्रों में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए।
इस पहल के तहत 24 महत्वपूर्ण स्थान चिन्हांकित किए गए जैसे पेट्रोल पंप, नगर पालिका,
ग्राम पंचायत, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, मंदिरों में जनसहयोग से
लगाए गए 213 सीसीटीवी कैमरों के एक्सेस पुलिस को प्राप्त हुए हैं।
इन कैमरों की पुलिस कंट्रोल रूम से 24×7 निगरानी की जा रही है, जिससे
आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने में
सहायता मिलने कारगर होना बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश ने बताया कि सीसीटीवी निगरानी से शहर में सुरक्षा
व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है।
नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।