15 मार्च हो जाएंगी सगठन में नई नियुक्तियां
Pandurna News : पांढुर्णा। राष्ट्रीय चिन्ह स्मारक तीन शेर चौक स्थित हम फाउंडेशन भारत के तत्वाधान में
74वें ‘दो मिनट राष्ट्र के नाम, राष्ट्रगान का करें सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण पालीवाल गोविंद अग्रवाल, जिला महामंत्री गुड्डू कावले,
हम फाउंडेशन सिटी शाखा अध्यक्ष कैलाश साबारे, तिलकचंद भगत, ऊषा ताई कटाने
की प्रमुख उपस्थिति में राष्ट्र राष्ट्रगान और राष्ट्र संत तुकड़ो जी महाराज की राष्ट्र वंदना का गायन किया गया।
हम फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी द्वारा मिले निर्देश अनुसार
हम फाउंडेशन भारत की तीनों शाखा का कार्यकाल पूर्ण होने की स्थिति में
हम फाउंडेशन भारत सिटी शाखा और महिला संस्कृति शाखा में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष
के पद पर नियुक्तियां करने 15 मार्च के पूर्व करने की बात कही गई है।
इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धजनों ने विगत दिनों हम फाउंडेशन भारत की विवेकानंद शाखा अध्यक्ष
डॉ. उमेश कड़वे को गोविंद अग्रवाल ने बधाई प्रेषित की और उन से संगठन के विस्तार और
प्रसार के लिए अपेक्षा अनुरूप कार्य करने उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर दिलीप मटकर, यादवराव ढोबले, हेमराज बाबा ग़ुलहकर, सुभाष काले,
भैयाजी बालपांडे, वरिष्ठ पत्रकार सुखदेव घोड़े, वसंता सांबारे, जुगल नागपाल,
श्री जैसवाल, किशोर बाबा पालीवाल प्रशांत चालसे, नत्नाकर आसरे,
मालती बाई जवने, सिन्धु बाई डाबरे रीता मनोहत्रा श्रीमती खंडार सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Read More…Pandurna News : प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर 12 हजार का जुर्माना
Read More…Nagar Palika Budget : पुलिस के साए में नगर पालिका का बजट पेश!