अंतिम चरण में उपचुनाव का प्रचार, सत्ताधारी भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत तो विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी मतदाताओं को मोहित करने में लगी
Political Farming : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है।
दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत से मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं।
प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व इस उपचुनाव में अपने अपने दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ मतदाताओं को लुभाने हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले जिले के नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू ने अमरवाड़ा के बटकाखापा क्षेत्र में एक किसान के खेत में हल चलाया तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनसंपर्क के दौरान छिंदी क्षेत्र के एक किसान के साथ खेत में बोवनी की।
Read More… Attention : सावधान! छतरी लगाकर सिम बेचने वालों को परखें, वरना आपके साथ हो सकती है बड़ी ठगी
अब पूर्व सांसद नकुल नाथ ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान खेत में खाद डाला।
इससे यह तो साफ हो गया कि सत्ताधारी भाजपा हो या विपक्ष में बैठकर सत्ता को ललकार रही कांग्रेस, दोनों ही उपचुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
One thought on “Political Farming : अमरवाड़ा में राजनीतिक खेती : बंटी ने हल चलाया, जीतू ने बोवनी की, नकुल ने डाली खाद”