Politics : अगर ‘शाह’ गए तो आ सकते हैं ‘शाह’

विजय शाह के बयान से मचे बवाल के बाद परिवर्तन की चर्चाएं

Politics : भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है।

खबर यह है कि प्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया को लेकर दिए

गए शर्मनाक बयान के बाद मचे सियासी बवाल के चलते शाह को अपनी कुर्सी खोनी पड़ सकती है।

कहा जा रहा है कि केंद्र की नाराजगी से बचने प्रदेश सरकार और संगठन उनसे इस्तीफे की मांग कर सकती है।

सूत्र बताते हैं कि यदि विजय शाह से इस्तीफा लिया जाता है तो उनकी कुर्सी पर किसे बैठाया जाएगा

इसे लेकर भी वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन शुरू हो गया है। इस मंथन में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह

के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर ‘शाह’ गए तो ‘शाह’ को बड़ी

जिम्मेदारी दी सकती है। उपचुनावों में किया था वादा गौरतलब है कि अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह

ने विधायक रहते कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। भाजपा ने उनसे वादा किया था कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

लेकिन परिस्थितिवश मंत्रिमंडल में उनका नाम शामिल नहीं किया जा सका।

सूत्रों का कहना है कि अब भाजपा सरकार यदि विजय शाह को रिप्लेस करने पर विचार करती है तो

कमलेश शाह बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

दोनों ‘शाह’ राजघराने से…

विजय शाह और राजा कमलेश शाह दोनों ही आदिवासी नेता होने के साथ राजघरानों से ताल्लुक रखते हैं।

विजय शाह जहां मकड़ई राजघराने के वंशज हैं वहीं राजा कमलेश शाह हर्रई जागीर राजघराने के हैं।

इसके अलावा अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को भी राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है।

यह दिया था बयान

मंत्री विजय शाह ने कहा कि था कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की

बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। यह बयान शाह ने रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में

आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।

इसमें वह ये भी कह रहे हैं कि मोदी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं।

बयान सामने आने के बाद शाह को पार्टी ने भोपाल तलब किया।

संगठन महामंत्री ने फटकार लगाई जिसके बाद मंत्री शाह के सुर बदल गए।

शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी

बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी

समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर

तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी

जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।

बहरहाल विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस भाजपा पर जमकर हमलावर हो रही है।

इसके चलते संभावना जताई जा रही है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जल्द ही किसी ठोस निर्णय पर पहुंच सकते हैं।

Read More…Celebration : मिगलानी संयोजक, शंटी और अजय होंगे सहसंयोजक

Read More…Preparation’s : ‘शक्ति प्रदर्शन’ की ‘वृहद’ तैयारी !

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *