Ramnavmi : वानर सेना पहुंच गई है, रथ भी हैं तैयार

हिन्दु उत्सव समिति की पदयात्रा कुछ ही देर में…

Ramnavmi : छिंदवाड़ा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दु उत्सव समिति के तत्वावधान में निकाली जाने

वाली भव्य पदयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तेज गर्मी और धूप के बावजूद श्रद्धालु समय से पहले ही पदयात्रा शुभारंभ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

शोभायात्रा का आकर्षण वानर सेना भी दादाजी धुनी वाले के मंदिर चारफाटक पर पहुंच गई है।

झांकी की अहम कड़ी रथ भी पूरी साज सज्जा के साथ शोभायात्रा में शामिल होने तैयार हैं।

आज चैत्र माह की नवमीं तिथि को भव्य और विशाल श्रीरामजन्मोत्सव शोभायात्रा निकालकर

एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी कर ली है।

कुछ ही मिनटों बाद जय श्री राम के उद्घोष के साथ पदयात्रा शुरू हो जाएगी।

हिंदू उत्सव समिति की अपील

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष गुरजीत सिंह शंटी बेदी सहित सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं से कहा है कि

छिंदवाड़ा श्री राम नवमीं ऐतिहासिक महोत्सव के रूप मे मनाने लिये तैयार है।

मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम के जन्म का यह पर्व सनातन संस्कृति में अपना विशेष महत्व रखता है।

रामनवमीं का त्योहार भगवान श्रीरामलला को समर्पित है और इसी दिन शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा

के नौंवे रूप आदिशक्ति मां सिद्धीदात्री की पूजा भी की जाती है।

ऐसे विशेष अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति छिंदवाड़ा आप सभी सनातनी विचारधारा

के राम भक्तों एवं माताओं बहनों का आह्वान करती है कि आप सभी इस पावन अवसर पर

अपने आराध्य को समर्पित शोभायात्रा में परिवार सहित शामिल हों।

रूट वही है…

जगत के पालनहार श्रीरामचन्द्रजी की शोभायात्रा का आरंभ शाम 4 बजे श्रीदादाजी धूनीवाले दरबार

चारफाटक से प्रारंभ होकर अलका टॉकिज के सामने से होते हुये विशाल रैली

के रूप में पैदल यात्रा मानसरोवर काम्प्लेक्स से फव्वारा चौक होकर

श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने से दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी।

इसी के साथ शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न मनमोहक झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

समापन स्थल पर सुन्दरकांड का पाठ होगा एवं महाआरती तथा प्रसाद वितरण के पश्चात् इस यात्रा का समापन होगा।

Read More…Surprise : 38 लाख रुपये कीमत के 201 मोबाइल ढूंढ निकाले पुलिस ने

Read More…Government Order : छिंदवाड़ा ‘जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र’ घोषित

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *