हनुधाम किसनपुर खमरा में रहेगी हनुमान जयंती की धूम
Religious Festival : छिंदवाड़ा। श्री हनुमान सेवा समिति किशनपुर द्वारा धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव
मनाने की तैयारियां कर ली गई हैं। आज 11 अप्रैल रात्रि 7 बजे अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ
हनुमान जन्मोत्सव प्रारंभ हो जाएगा।
कल 12 अप्रैल सुबह 8 बजे अभिषेक के बाद 1 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे सिद्धेश्वरी चमत्कारी हनुमान मंदिर चीचगांव से विशाल गदायात्रा निकाली जाएगी जिसका हनुधाम किशनपुर में समापन होगा।
हनुमान किशनपुर मंदिर बिछुआ ब्लॉक के खमरा के समीप ग्राम किसनपुर में स्थित है।
ऐसी मान्यता है कि इस चमत्कारी मंदिर में प्रत्येक शनिवार हनुमान जी की सवारी आती है जहां भक्तों के सभी कष्टों का निवारण होता है।
प्रत्येक शनिवार यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।
Read More…Appreciation : CCTV फुटेज खंगाले और ढूंढ लाए 3 लाख का गुम कंगन
Read More…Letter To Collector : सांसद का पत्र; अवैध अहाते बंद कराए प्रशासन