Religious Festival : जन्मदिन पर भी केसरीनंदन ने की जनसुनवाई!

बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, नारियल वाले मंदिर में दिन भर चला भंडारा

Religious Festival : छिंदवाड़ा। जिले के ख्याति प्राप्त नारियल वाले हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध

श्री केसरी नंदन ने अपने जन्मदिन पर भी जनसुनवाई की।

हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में बजरंग बली के भक्त अपनी समस्याओं के समाधान की

प्रार्थना लेकर पहुंचे और समाधान पत्रक पर अपनी मनोकामना लिखकर केसरीनंदन को अर्पित की।

मंदिर में दिनभर भंडारा चलता रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्थाएं बनाने वालेंटियर भी खासे सक्रिय नजर आए।

सभी श्रद्धालुओं को व्यवस्थित और आसानी से केसरीनंदन के दर्शन हुए।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा का केंसरी नंदन हनुमान मंदिर दुर्लभ एवं दर्शनीय अयोध्या के बाद द्वितीय पूर्वमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर के नाम से चर्चित है जो कि तिलक मार्केट रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित है।

मंदिर की मान्यता कुछ ऐसी है कि मंदिर में जो भक्त मंगलवार को अर्जी लिखकर

केसरी नंदन हनुमान को समर्पित करते हैं उन भक्तों की मन्नत इस मंदिर में पूरी होती है और मन्नत पूरी होने के पश्चात नारियल की तोरण बनाकर बांधी जाती है।

यहां प्रति शनिवार को मनोकामना भंडारे और महाआरती का आयोजन कराया जाता है।

Read More…Simariya Dham : वीर हनुमान की भक्ति में लीन हुए कमलनाथ व नकुलनाथ

Read More…Admonishment : संकट में धैर्य और मानसिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं हनुमान जी : बंटी विवेक साहू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *