आज होगी बैठक, रामनवमी मनाने तैयार की जाएगी रूपरेखा
Religious Festival : छिंदवाड़ा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी को छिंदवाड़ा हिंदू उत्सव समिति धूमधाम से मनाती है।
इसमें संपूर्ण शहरवासियों की भागीदारी होती है। इस बार भी आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस बार हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष गुरजीत सिंह शंटी बेदी को बनाया गया है।
हरिओम सोनी संरक्षक की भूमिका में होंगे। समिति की पहली बैठक आज (रविवार) को होने जा रही है।
आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार है और इसे भव्य रूप देने के लिए आज शाम 4 बजे
स्थानीय शांतिनाथ लॉन में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में सभी धर्म प्रेमियों, युवाओं, मातृशक्ति, सभी धार्मिक मंडलों, सामाजिक संगठनों से
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने सुझाव और मार्गदर्शन देने की अपील हिंदू उत्सव समिति द्वारा की गई है।
समिति में हिमाचल ठाकुर को प्रचार-प्रसार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है।
हिंदू उत्सव समिति ने समस्त कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर आगामी रामनवमी के त्यौहार को भव्य और दिव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया है।
Read More…Martyr’s Day : 94 थालियों से मां भारती की होगी आरती
Read More…Appreciation : भाजपा की संभागीय बैठक में ‘छाए’ शुभंकर