BJP News : ‘शुभंकर’ होंगे रिपीट या आएगा नया चेहरा!

भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी, 90 नेताओं ने लिखित में दी राय

BJP News : छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी शुक्रवार को हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल और क्लस्टर प्रभारी अलकेश आर्य के समक्ष 90 नेताओं ने जिलाध्यक्ष बनाए जाने अपनी राय लिखित में रखी।

30 जनवरी को जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

इसी के साथ साफ हो जाएगा कि भाजपा के ‘शुभंकर’ जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के ही हाथ संगठन की कमान रहेगी या फिर कोई नया चेहरा सत्तारूढ़ दल के जिला संगठन का नेतृत्व करेगा।

रायशुमारी के चलते शुक्रवार को दिनभर भाजपा कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल रहा।

नेताओं की राय लिफाफे में बंद होते ही अब कयासों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

रायशुमारी में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके,

पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, चौधरी चंद्रभान सिंह, नत्थन शाह, ताराचंद बाबरिया, दीपक सक्सेना,

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी,

परमजीत सिंह विज, विजय पांडे सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, जीते-हारे विधायक व पूर्व विधायक,

सांसद लोकसभा व राज्यसभा एवं पूर्व सांसद, संगठन संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी,

वर्तमान जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा

नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्षों समेत कुल 98 भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों से

अलग-अलग रायशुमारी की जानी थी जिनमें से 90 भाजपा कार्यालय पहुंचे।

ये नेता नहीं पहुंचे रायशुमारी में

जो नेता नहीं पहुंचे उनमें पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सांसद अनुसुईया उईके, सांसद बंटी विवेक साहू,

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, संभाग प्रभारी कवता पाटीदार, संगठन प्रभारी संतोष पारिख,

उत्तम ठाकुर, आशीष ठाकुर शामिल हैं।

टीकाराम के नाम पर टकराव!

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी का एक धड़ा वर्तमान जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी को जिलाध्यक्ष बनवाना चाहता है।

बताया जाता है कि इस धड़े के नेता पिछले दिनों भोपाल में वरिष्ठों के सामने ‘अड़’ गए थे।

जबकि कुछ नेता टीकाराम चंद्रवंशी के नाम पर सहमत नहीं हैं।

उसका कारण है कि टीकाराम चंद्रवंशी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।

इसके अलावा टीकाराम चंद्रवंशी एवं अन्य के विरुद्ध महिला संबंधी अपराध भी दर्ज है।

इस मामले में अन्य आरोपियों में से दो के विरुद्ध भादवि की धारा 376, 366 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।

सूत्र बताते हैं कि वे फिलहाल जमानत पर हैं।

यह पार्टी गाइडलाइन के विरुद्ध है।

रायशुमारी के लिए प्रदेश द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल ने भी

रायशुमारी से पूर्व अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा था कि ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाएं,

जो पार्टी की रीति-नीति को जानने के साथ ही स्वच्छ छवि एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाला हो।

परमजीत पर परिवाद कोर्ट में लंबित!

भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए एक अन्य दावेदार जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज का नाम भी है।

परमजीत पर पिछले दिनों गंभीर आरोप लगे। उनके विरुद्ध परासिया कोर्ट में परिवाद लंबित है।

उन पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने और भाजपा के ही जिला मंत्री अनुज पाटकर की जासूसी करवाने के लिए ‘सुपारी’ दिए जाने जैसे आरोप लगे हैं।

यह ‘सुपारी’ उन्होने अनुज के ड्रायवर दुर्गेश को दी थी।

अनुज की जासूसी के बदले परमजीत सिंह विज ने दुर्गेश को सरकारी नौकरी दिलवाने का लालच दिया था जिससे वो बाद में पलट गए।

इस मामले में दुर्गेश ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी।

पुलिस कार्रवाई न होने पर दुर्गेश ने न्यायालय की शरण ली है और परिवाद दायर किया है जो फिलहाल लंबित है।

नितिन से कार्यकर्ता नाराज!

एक और नाम जो भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए चलवाया जा रहा है वह नितिन तिवारी का बताया जाता है।

इस नाम के साथ भी कई किस्से जुड़े हैं।

भाजपा कार्यालय में चर्चा रही कि नितिन सत्तारूढ़ दल के जिला संगठन की कमान संभालने के लिए परिपक्व नहीं है।

यदि उन्हे भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो वे रबर स्टांप से ज्यादा साबित नहीं होंगे।

पिछले विधानसभा चुनावों से क्षेत्रीय कार्यकर्ता उनसे भारी नाराज हैं।

चुनावों में कार्यकर्ताओं के हिस्से की ‘सुविधाओं’ में गोलमाल को लेकर भी नितिन तिवारी पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

ये वे चर्चाएं हैं जिन पर नेता कानाफूसी करते नजर आए।

इसके अलावा अन्य नामों को लेकर भी चर्चाओं का दौर चलता रहा।

सिर्फ 30 तक इंतजार…

बहरहाल जो भी हो, जिसके भी नाम की घोषणा हो ज्यादा इंतजार भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं करना पड़ेगा।

30 जनवरी को जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी।

भाजपा नेताओं के अनुसार इसके बाद पार्टी नई ऊर्जा के साथ फिर से काम काज में जुट जाएगी।

Read More…BJP News : गाइडलाइन का कितना पालन करेगी भाजपा ?

Read More…Chhindwara News : जल महोत्सव से प्रभारी मंत्री को कर दिया गायब!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *