विजय शाह मामले में सुप्रीम सुनवाई आज
Shameful Comment : भोपाल। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी
पर की गई शर्मनाक टिप्पणी मामले में आज सुप्रीम सुनवाई होनी है।
इसी के साथ तय हो जाएगा कि ‘कुंवर’ विजय शाह मंत्री बने रहेंगे या एक बार फिर उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले को लेकर बयान दिया था कि अदालत का जो भी निर्णय होगा,
उसी के अनुसार सरकार आगे कदम उठाएगी। इसका सीधा संकेत है कि इस्तीफा फिलहाल टाल दिया गया है,
लेकिन न्यायिक आदेश के अनुसार स्थिति बदल भी सकती है। सुनवाई को लेकर भाजपा नेताओं
की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। न्यायालय के निर्णय पर मंत्री विजय शाह का भविष्य टिका हुआ है।
गौरतलब है कि शर्मनाक बयान के बाद मंत्री विजय शाह से सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने
इस्तीफा मांगा था लेकिन शाह ने पद छोडऩे से साफ इंकार कर दिया था।
दूसरी ओर कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर आगामी चुनावों में जमकर भुनाने की तैयारी में लगी हुई है।

कांग्रेस का आईटी सेल सोशल मीडिया नामक ‘तवे’ पर लगातार इस राजनीतिक ‘रोटी’ को सेंक रहा है।
पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रदर्शन कर मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है।
डेमोक्रेटिक लायर्स फोरम, जबलपुर के सचिव अधिवक्ता रवींद्र गुप्ता व अध्यक्ष ओपी यादव की ओर से
सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप अर्जी फाइल कर दी गई है। दोनों की ओर से पहले पक्ष सुने जाने की मांग की जा रही है।
इसके साथ ही कहा गया है कि इतने गंभीर प्रकरण में मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट किसी तरह की राहत प्रदान न करे।
अधिवक्ता रवींद्र गुप्ता व ओपी यादव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, विवेक कृष्ण तन्खा,
केटीएस तुलसी व इंदिरा साहनी के साथ समीर सोढ़ी, वरुण तन्खा और इंद्रदेव
मंत्री विजय शाह की विशेष अनुमति याचिका का विरोध करने तैयार हैं।

Read More…Training : माननीयों को ‘बोलना’ सिखाएगी भाजपा
Read More…Dowry Problem : दूल्हे ने दहेज में मांगे रुपए, दुल्हन शादी से पहले फंदे पर झूली