Simariya Dham : वीर हनुमान की भक्ति में लीन हुए कमलनाथ व नकुलनाथ

सिद्ध सिमरिया धाम में माथा टेका, की पूजा अर्चना व अभिषेक

Simariya Dham : छिंदवाड़ा। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी महाराज के

जन्मोत्सव पर मारुति नंदन सेवा समिति सिद्ध सिमरिया धाम के तत्वावधान में भव्य आयोजन हुए

जिनमें हनुमान भक्त कमलनाथ व नकुलनाथ भी सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर हनुमान जी महाराज के श्री चरणों में माथा टेककर सर्वकल्याण के लिये प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में विराजमान प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना करने के उपरांत

अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। पावन सिमरिया धाम पहुंचे कमलनाथ व नकुलनाथ ने

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना कर गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी-देवताओं

की विधि विधान से पूजा अर्चना की। अजर-अमर रामभक्त, अष्ट सिद्धी नौ निधि के दाता परमवीर

श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर वैदिक मंत्रोचार

के साथ अभिषेक कर देश, प्रदेश, छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिलेवासियों व नगरवासियों के लिए

स्वास्थ्य जीवन, निरोगी काया व उन्नति की कामना की। संकट मोचन से सुख, शांति व समृद्धि मांगी।

किसानों के लिए सम्पन्नता व युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य के लिए हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में प्रात: काल से सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ था जिसमें नेताद्वय उपस्थित हुए।

क्षेत्र के भजन मंडलों के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई साथ ही अन्य सम्पूर्ण

धार्मिक आयोजनों में धर्मानुरागी कमलनाथ व नकुलनाथ उपस्थित हुए।

उन्होंने अपने हाथों से महाप्रसादी का वितरण किया।

हनुमान भक्तों व संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनायें दी।

धार्मिक आस्था का केन्द्र है सिमरिया धाम

सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में उपस्थित मीडियाकर्मियों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि

यह भव्य व दिव्य मंदिर छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र की धार्मिक आस्था का केन्द्र व जिले की

धार्मिक आस्था की आन बान व शान है।

आयोजित कार्यक्रमों में मारुति नंदन सेवा समिति के सदस्यों ने सम्पूर्ण व्यवस्थायें बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Read More…Communal Marriage : सांसद ने आदिवासी कन्याओं के पांव पखारे

Read More…Admonishment : संकट में धैर्य और मानसिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं हनुमान जी : बंटी विवेक साहू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *