घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी
Stabbing : छिंदवाड़ा। शहर के राज टॉकीज के समीप गुरुवार शाम को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चाकू चल गए।
इस चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जाता है कि विवाद दुकान लगाने को लेकर हुआ था।
विवाद के दौरान कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि राज टॉकीज दरगाह के सामने गुरुवार शाम को दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था।
विवाद में राजा, अप्पू, यावर और एक अन्य युवक ने हसनैन अहमद अंसारी से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया।
घायल हसनैन का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है।
प्रार्थी कोनीन अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने राजा, अप्पू, यावर समेत चार लोगों के खिलाफ 296, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
Read More…Complaint : उद्घाटन के कुछ देर बाद ही मेले में पुस्तकें मिलना हुई बंद!
Read More…Arbitrary : परासिया नपाध्यक्ष ने अचानक दो सभापति हटाए!