छिंदवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Success : छिंदवाड़ा। पुलिस को चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पकडऩे में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आरोपियों से 48 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का चोरी का सामान जब्त किया गया है।
इनमें 430 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी के जेवर, 3 महंगे आईफोन (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए),
चोरी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत 1 लाख रुपए) जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार 8 नवंबर 2024 को गुलाबरा निवासी नीलू समनकर ने थाना कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि वह इतवारी बाजार गई थी और जब घर लौटी तो अलमारी का ताला टूटा मिला
और उसमें रखे लाखों के जेवर व नगद रकम गायब थी।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
चोरी में चांदामेटा निवासी अंकित उर्फ भूत इस गिरोह का मास्टरमाइंड समझ आया।
पुलिस ने तकनीकी सहायता से ट्रैक कर उसे और दो अन्य आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में दिन के समय
सूने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
चोरी का सामान परासिया निवासी आकाश कहार की मदद से खपाया जाता था।
आरोपियों ने बताया कि कुछ माल व्यापारी अजय सोनी को बेचा गया था।
चोरों ने कोतवाली, अमरवाड़ा, हर्रई, चौरई, उमरेठ, केवलारी, कान्हीवाड़ा समेत कुल 10 से अधिक थाना क्षेत्रों में चोरी की थी।
ये आरोपी धराए
पुलिस ने चोर गिरोह के जिन सदस्यों को पकड़ा है उनमें अंकित उर्फ भूत डहेरिया 19 वर्ष, निवासी चांदामेटा,
आदित्य उर्फ चीनू ठाकुर 18 वर्ष, निवासी परासिया, आकाश कहार 22 वर्ष, निवासी परासिया,
शुभम उर्फ आर्यमन डहेरिया 24 वर्ष, निवासी न्यूटन चिखली, ताहिर खान 25 वर्ष, निवासी परासिया,
अजय सोनी 30 वर्ष, निवासी न्यूटन, परासिया शामिल हैं।
इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेश गोल्हानी, सत्येन्द्र बघेल, नारायण सिंह बघेल, ब्रिजेश रघुवंशी,
अमित यादव, युवराज रघुवंशी, विकास बैस, सागर मर्सकोले, सायबर सेल के नितिन सिंह,
आदित्य रघुवंशी और आनंद तिवारी की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Read More…Police Action : कार पर लिखा था मीडिया और आदर्श न्यूज, डिक्की ने उगली 63 लीटर अवैध शराब
Read More…NEET Exam : 4 हजार 521 अभ्यर्थी उपस्थित, 135 अनुपस्थित