SBI के क्षेत्रीय कार्यालय में नहीं हैं पार्किंग, घरों के सामने खड़े कर रहे वाहन!

मना करने के बावजूद वाहन चालक नहीं आते हरकतों से बाज

अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर स्थित आदर्श नगर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का क्षेत्रीय कार्यालय किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है। इस भवन में यूं तो पार्किंग का एरिया दर्शाया गया है लेकिन उसका उपयोग बैंक के वाहन चालक नहीं करते।

वे कार्यालय के आसपास स्थित घरों के सामने वाहन पार्क कर चले जाते हैं और दिन भर वाहन घरों के सामने खड़े रहते हैं। क्षेत्रवासियों ने वाहन चालकों को घरों के सामने वाहन पार्क करने से मना किया जिस पर वाहन चालक बहसबाजी पर उतर जाते हैं और अपनी हरकतों से बाज न आते हुए फिर घरों के सामने ही वाहन पार्क करते हैं।

बैंक के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

निगम के नक्शे में बताई पार्किंग

जिस भवन में एसबीआई का क्षेत्रीय कार्यालय संचालित किया जा रहा है उस भवन मालिक ने निगम को दिए नक्शे में वाहन पार्किंग का स्थल बेसमेंट में बताया है लेकिन वहां कुछ और ही नजारा है।

वहां निवास बना लिया गया है। इसके चलते बैंक के अधिकारियों के वाहन सड़क पर या अन्य रहवासियों के घरों के सामने पार्क किए जाते हैं। बहरहाल मामले की शिकायत निगम अधिकारियों से की गई है।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *