WCL News : CISF ने की डंपरों की जांच, कम मिला कोयला!

अक्षर भास्कर की खबर पर मुहर

WCL News : छिंदवाड़ा। अक्षर भास्कर की कोयला चोरी की खबरों पर सीआईएसएफ की जांच ने मुहर लगा दी है।

दरअसल अक्षर भास्कर ने रावनवाड़ा हिल टॉप क्षेत्र में रातों रात हो रही कोयला चोरी को लेकर समाचार प्रकाशित किए थे।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सीआईएसएफ हरकत में आई और छिंदी खदान से निकलने वाले कोयले के डंपरों की जांच की।

कई ट्रकों में कोयला कम पाया गया।

इसके बाद तकरीबन 7 से 8 डंपरों को बीजी साइडिंग में खड़ा करवाया गया है।

Read More…Chhindwara News : रावनवाड़ा : कोयले का काला खेल फिर ‘चरम’ पर

खदान से निकलने के बाद करवाई तुलाई

सूत्र बताते हैं कि कोयला खदान से जब डंपरों में कोयला भरकर निकलता है तो वहां उसका वजन किया जाता है।

इससे पता चलता है कि डंपर कितना टन कोयला लेकर निकला है।

इस कोयले को रैक पाइंट पर खाली किया जाता है।

अक्षर भास्कर में कोयला चोरी संबंधी समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद मामला वेकोलि मुख्यालय नागपुर में बैठे अधिकारियों की नजर में आया जिसके बाद सीआईएसएफ को एक्टिव किया गया।

सीआईएसएफ ने बीच में कुछ डंपर रुकवाकर कोयले की तुलाई करवाई।

इनमें से किसी डंपर में 50 तो किसी में 100 क्विंटल तक कम कोयला मिला।

फिलहाल इन 7-8 डंपरों को बीजी साइडिंग में खड़ा करवाया गया है।

मामले की जांच जारी है।

कमलेश तक पहुंचें तो बात बने

Read More…Chhindwara News : अवैध कोयला कारोबार का सरताज बना कमलेश!

सूत्रों ने बताया कि सिर्फ ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई से कुछ नहीं होगा।

इन डंपरों से कोयला चोरी करवाने वाले रावनवाड़ा के कमलेश के गिरेबान तक सीआईएसएफ के हाथ पहुंचते हैं तो मामला पूरी तरह खुल सकता है।

सूत्रों ने बताया कि कमलेश यह धांधली लंबे समय से कर रहा है।

इसके बावजूद कार्रवाई में इतनी देर होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

करोड़ों का चूना हर माह!

सूत्रों के अनुसार जिस हिसाब से कोयला चोरी कमलेश ने की है उससे अब तक वह वेकोलि को करोड़ों रुपए की चपत हर माह लगाता आ रहा है।

कई बार तो डंपर से आधा कोयला हिल टॉप पर उतार लिया गया।

ऊपर से सेटिंग इतनी तगड़ी कि किसी ने पकड़ा भी नहीं।

बहरहाल, मामला सीआईएसएफ की नजर में आने के बाद अब जांच शुरू हो गई है।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *