
Vigil : कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, राहुल गांधी और पीएम मोदी के पुतले जले!
प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल Vigil : छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय पर रविवार को दिन प्रशासन के लिए कड़ी मशक्कत भरा रहा। दरअसल इस दिन दोनों ही पारंपरिक प्रतिद्वंदी दल भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए। स्थान भी ऐसा जहां विवाद होना तय माना जा रहा था।…