22 दिन में 4 जानें गईं, दिल्ली-भोपाल की टीमें नहीं खोज पा रहीं कारण
Undisclosed Illness : छिंदवाड़ा। किडनी फेल होने के बाद एक और बच्चे की मौत हो गई।
बताया जाता है कि शनिवार को दीघावानी निवासी 4 वर्षीय विकास यदुवंशी ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रविवार दोपहर को उसका अंतिम संस्कार किया गया। बालक विकास को तेज बुखार आने के बाद
पिछले हफ्ते नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उससे पहले तीन और बच्चों ने इसी बीमारी की
चपेट में आकर जान गंवा दी। 7 सितंबर को पहले बच्चे की मौत हुई थी।
सभी की बीमारी के शुरुआती लक्षण तेज बुखार और पेशाब रुकने के थे।
इस जानलेवा बीमारी की वजह जानने के लिए दिल्ली से आई आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च)
की टीम इलाके में डेरा डाले है। भोपाल से स्वास्थ्य विभाग का दल भी घर-घर सर्वे और पानी की जांच कर रहा है
लेकिन बीमारी का कोई ठोस कारण अब तक सामने नहीं आया है। टीम ने जो सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे,
उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। परिजन के मुताबिक, बच्चों को पहले बुखार और जुकाम हुआ,
फिर किडनी में इंफेक्शन। निजी अस्पतालों में भर्ती कराने के बाद भी हालत बिगड़ती गई।
नागपुर में इलाज कराया लेकिन बच्चों की जान नहीं बची।
Read More…Fraud : 25 करोड़ का गोलमाल हो गया और संजय ठाकुर से पूछताछ तक नहीं ?
Read More…Weapon Worship : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया शस्त्र पूजन